पार्षद मनोनयन में अनदेखी का आरोप, जताया रोष

संवाद सहयोगी, मंडी अटेली अनुसूचित जाति जन कल्याण मंच की मासिक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधान जित

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 06:46 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 06:46 PM (IST)
पार्षद मनोनयन में अनदेखी का आरोप, जताया रोष
पार्षद मनोनयन में अनदेखी का आरोप, जताया रोष

संवाद सहयोगी, मंडी अटेली

अनुसूचित जाति जन कल्याण मंच की मासिक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधान जितेन्द्र तोबड़िया ने की। इस बैठक में समाज के उत्थान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।प्रधान जितेन्द्र तोबड़िया ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि आगामी बैठक में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर भागीदारी निभाएं। बैठक में निर्णय लिया गया कि कस्बे में बाबा साहेब के नाम पर भवन निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए मंच के सदस्य प्रत्येक दिन दो गांवों का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क करेंगे। बैठक में डिप्टी स्पीकर की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अटेली में नगर पार्षदों की नियुक्ति में उनके समाज के लोगों की अनदेखी की गई है। इससे 36 बिरादरी के लोगों को साथ लेकर चलने का दावा ठोंकने वाले नेताओं की हकीकत सामने आई है। मंच में सुरेन्द्र ¨सह सागरपुर को उपाध्यक्ष, महीपाल ¨सह नावदी को सह कोषाध्यक्ष, सह सचिव मदनलाल कटकई, पितांबर साभरियां अटेली को स्टोर कीपर, रामानंद अटेली ओडिटर, धनपत ¨सह गढ़ी रूथल को सलाहकार कमेटी में शामिल किया गया। इस मौके पर रमेश कुमार, दयानंद, बहादुर ¨सह, सुमेर ¨सह, सतपाल, प्रभुदयाल, जगदीश, महावीर, किशनलाल, उदमीराम, नंदकिशोर, मनोहर लाल, रणजीत, सुमेर ¨सह, सुरेन्द्र ¨सह, सतपाल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी