पुरातत्व विभाग ने चलाया जल महल पर सफाई अभियान

जागरण संवाददाता, नारनौल : जल महल पर मंगलवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के कर्मचारियों ने सफा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 06:27 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 06:27 PM (IST)
पुरातत्व विभाग ने चलाया जल महल पर सफाई अभियान
पुरातत्व विभाग ने चलाया जल महल पर सफाई अभियान

जागरण संवाददाता, नारनौल : जल महल पर मंगलवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाया तथा स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर विशेष रूप से विभाग के कनिष्ठ संरक्षण सहायक अमित कुमार ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे आसपास सफाई रहने से एक नहीं, बल्कि अनेक लाभ होते हैं। सबसे ज्यादा लाभ वहां के वातावरण में शुद्धता रहती है। इसके अलावा जीवन के हर क्षेत्र में सफाई रखने से मन तथा तन भी शुद्ध रहता है। इसी का असर हर मनुष्य के संपूर्ण जीवन पर पड़ता है। इस मौके पर उद्यान सहायक पुनीत यादव ने यहां एकत्र स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। बच्चों ने एक स्वर से अपने वातावरण में न तो गंदगी करने तथा न ही गंदगी करने देने की शपथ ली। इससे पूर्व विभाग के कर्मचारियों के साथ विद्यार्थियों ने जल महल परिसर में सफाई अभियान चलाया तथा यहां आए आम लोगों को सफाई रखने की सलाह दी। इस अवसर पर विभाग के कर्मचारी सुरेंद्र यादव, राजकुमार, जगमाल ¨सह, सत्यपाल, विक्रम ¨सह, कृपाल ¨सह, रमेश कुमार, बिजेंद्र ¨सह, भारती स्कूल नूनी अव्वल के शिक्षक सुरेश कुमार तथा नूनी स्कूल के विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी