राहत: 13 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद किया डिस्चार्ज

जिला में शुक्रवार को राहत भरी खबर आई। 13 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 06:17 AM (IST)
राहत: 13 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद किया डिस्चार्ज
राहत: 13 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद किया डिस्चार्ज

जागरण संवाददाता, नारनौल:

जिला में शुक्रवार को राहत भरी खबर आई। 13 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है। अब इनको 7 दिन तक घर पर ही एकांतवास में रहना होगा। इस प्रकार अब जिले में कुल 39 मामलों में से 19 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। अब जिले में 20 एक्टिव केस हैं। सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि पटीकारा स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज से तीन व व‌र्ल्ड मेडिकल कॉलेज झज्जर से दस कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दी गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 3294 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें 226 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। जिले में अब तक 8348 लोगों को उनके घरों में एकांतवास में रखा गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 3 मोबाइल टीमों ने 267 लोगों की स्क्रीनिग की है। इनमें से 138 लोगों में सामान्य बीमारी के लक्षण मिले हैं। जिले में 29 मई तक 60059 नागरिकों की स्क्रीनिग की गई है। इनमें से 35312 नागरिकों में सामान्य खांसी, जुकाम आदि के लक्षण मिले हैं जिन्हें उचित परामर्श दिया गया।

----------------

जिले में अब 25 कंटेनमेंट जोन हुए

नारनौल। उपायुक्त जगदीश शर्मा ने बताया कि जिला के गांव बायल बारडा व इसराना में 3 नए केस आने के बाद अब 25 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। इससे पहले जिले में 23 कंटेंनमेंट जोन थे। इन सभी क्षेत्रों में बेरिकेड्स लगाकर पुलिस तैनात कर दी गई है। कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। कंटेनमेंट जोन के बाहर का कुछ एरिया बफर जोन घोषित किया गया है। वहां भी बैरिकेडिग आदि लगाई गई हैं। उन्होंने जिले के नागरिकों से जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। घर से बाहर जाते समय सोशल डिस्टेंसिग व मास्क लगाने का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि नागरिकों द्वारा की गई थोड़ी सी लापरवाही बहुत बड़े संकट में डाल सकती है। सभी नागरिक लोक डाउन का पालन करें शाम 7 से सुबह 7 बजे तक घरों से न निकलें।

chat bot
आपका साथी