बिना दहेज के शादी कर सादगी का दिया परिचय

फोटो नं 10 संवाद सहयोगी, मंडी अटेली : आज के युग में जहां लोग आपाधापी व बढ़-चढ़कर अधिक दहेज देने

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 07:13 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 07:13 PM (IST)
बिना दहेज के शादी कर सादगी का दिया परिचय

फोटो नं 10

संवाद सहयोगी, मंडी अटेली : आज के युग में जहां लोग आपाधापी व बढ़-चढ़कर अधिक दहेज देने की होड़ में लगे है वहीं समाज में ऐसे जागरूक लोग भी है जो बिना दान दहेज के शादी करने में अपनी रूचि रखते है। ऐसी ही एक मिशाल घड़ी कारिया के निवासी सचिन कुमार ने पेश की। जहां मात्र 11 व्यक्तियों के साथ लड़की के मायके चरखी दादरी पहुंचकर शादी की।

सचिन के ताऊ व जांगिड़ समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ठेकेदार ने बताया कि रामनवमी पर्व पर चरखी दादरी निवासी बलबीर की पुत्री हेमलता की गोद भराई की रस्म अदा करने गए थे। इस मौके पर सचिन भी उनके साथ था दोनों ही परिवार ने बगैर दान दहेज की शादी करने का निर्णय लेते हुए इस गोद भराई की रस्म को चट मंगनी पट ब्याह में बदल दिया। इन दोनों परिवारों को गांव नांगल निवासी पूर्व सरपंच ग्यारसी लाल ने मेल-मिलाप करवाया था। हेमलता का पिता शहर दादरी में ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है, वहीं स्वयं हेमलता एमए, बीएड है। सचिन भी भिवाड़ी में अपना निजी कारखाना चला रहा है। नव विवाह दम्पति को रोहताश नंबरदार, कैलाश जांगिड़ मोहनपुर, कैलाश कारिया, धर्मबीर, बाबु मुकेश कुमार, ओमप्रकाश जांगिड़ ने आर्शीवाद दिया तथा इस नई पहल के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी