जिप सदस्य सुरेंद्र माजरी ने किया विकास कार्यो का उद्घाटन

जिला परिषद के सदस्य सुरेंद्र माजरी ने मंगलवार को कई विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जिला परिषद को विकास कार्याें के लिए करोड़ों रुपये की ग्रांट राशि जारी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 05:30 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 05:30 AM (IST)
जिप सदस्य सुरेंद्र माजरी ने किया विकास कार्यो का उद्घाटन
जिप सदस्य सुरेंद्र माजरी ने किया विकास कार्यो का उद्घाटन

संवाद सूत्र, झांसा : जिला परिषद के सदस्य सुरेंद्र माजरी ने मंगलवार को कई विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जिला परिषद को विकास कार्याें के लिए करोड़ों रुपये की ग्रांट राशि जारी की गई। इस राशि से कई गांवों में चौपालों का निर्माण हुआ है तो कइयों में गलियों और नालियों का निर्माण करवाया गया है।

उन्होंने मंगलवार को गांव ठसका मीराजी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वाटर कूलर और नए शौचालयों के साथ-साथ गांव झांसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिप की ओर से लगाए गए वाटर कूलर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अब सरकारी स्कूलों में भी विद्यार्थियों को पीने के लिए ठंडा पानी उपलब्ध होगा। इसके साथ ही कई सालों से खस्ता हाल पड़े शौचालयों के चलते विद्यार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए नए शौचालय बनवाए गए हैं। विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य रामकरण और अन्य सदस्यों ने फूल मालाएं पहनाकर जिप सदस्य सुरेंद्र माजरी का स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि सभी अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को समय पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिप अध्यक्ष गुरदयाल सुनहेड़ी ने सभी सदस्यों की सहमति से विकास राशि जारी की। इसी राशि से जिला भर में तेजी से विकास कार्य चल रहे हैं। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डा. एनपी सिंह, एमपी चौहान, डा. प्रदीप, डा. विकास, डा. चरणजीत, शिक्षिका कविता व ज्योति मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी