मतदाता जागरूकता को लेकर जारी होगा टोल फ्री नंबर 1950 : फुलिया

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. एसएस फुलिया ने कहा कि पुलिस के 100 नंबर की तर्ज पर चुनाव आयोग की तरफ से टोल फ्री नबंर 1950 को जारी किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 01:16 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 01:16 AM (IST)
मतदाता जागरूकता को लेकर जारी होगा टोल फ्री नंबर 1950 : फुलिया
मतदाता जागरूकता को लेकर जारी होगा टोल फ्री नंबर 1950 : फुलिया

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. एसएस फुलिया ने कहा कि पुलिस के 100 नंबर की तर्ज पर चुनाव आयोग की तरफ से टोल फ्री नबंर 1950 को जारी किया जाएगा।इस टोल फ्री नबंर से मतदाताओं को अपने वोट से संबधित हर प्रकार की अपटूडेट जानकारी मिल पाएगी। इतना ही नहीं जिला स्तर पर काल सेंटर की भी स्थापना की जाएगी। वह रविवार को लघुसचिवालय के एनआईसी कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रें¨सग के माध्यम से निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों को आगामी लोक सभा के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए सभी उपायुक्त अपने-अपने जिलों के चुनाव कार्यालयों में कॉल सेंटर की स्थापना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करेंगे। इस काल सेंटर पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं ताकि मतदाताओं को जानकारी हासिल करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि आगामी सात दिनों में अपने-अपने जिले के पुलिस अधीक्षक को साथ लेकर संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों तथा कानून व्यवस्था की स्थिति का भी जायजा लेंगे। उपायुक्त ने कहा कि 25 जनवरी को सभी बूथों सहित जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित करके राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इसी दिन प्रचार रथ को भी रवाना किया जाएगा। इस अवसर पर एडीसी अनिश यादव, एसडीएम अनिल यादव, एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश संयम गर्ग, कानूनगो सुभाषचंद, नीलम कुमारी, महा ¨सह, सर्वजीत ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी