शाहाबाद में आज छह स्थानों पर होगी वैक्सीनेशन

कोविड-19 के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की जंग जारी है। इससे बचाव के लिए युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन की जा रही है और सेंपलिग भी तेज की गई है। शाहाबाद के एसएमओ डा. कुलदीप ने बताया कि सोमवार को शाहाबाद में सीएचसी के साथ कुल छह स्थानों पर 45 से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 से बचाव का टीका लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 06:10 AM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 06:10 AM (IST)
शाहाबाद में आज छह स्थानों पर होगी वैक्सीनेशन
शाहाबाद में आज छह स्थानों पर होगी वैक्सीनेशन

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : कोविड-19 के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की जंग जारी है। इससे बचाव के लिए युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन की जा रही है और सेंपलिग भी तेज की गई है। शाहाबाद के एसएमओ डा. कुलदीप ने बताया कि सोमवार को शाहाबाद में सीएचसी के साथ कुल छह स्थानों पर 45 से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 से बचाव का टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शाहाबाद सीएचसी, गांव बड़ाम, गांव खेड़ा, गांव चनारथल, अर्बन सेंटर व शुगरमिल में वैक्सीनेशन होगी। उन्होंने बताया कि स्कूलों में जाकर भी सेंपलिग की जा रही है और अब तक छह से अधिक स्कूलों को कवर किया जा चुका है। डा. कुलदीप ने कहा कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान में जनता को सहयोग करना चाहिए और अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बीमार है और उसको जुकाम, गला खराब, बुखार या अन्य कोई दिक्कत आ रही है तो उसे छुपाने की बजाए सिविल अस्पताल में आकर जानकारी देनी चाहिए, ताकि उसका कोविड टेस्ट करवाया जा सके। उन्होंने सभी को मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए उचित शारीरिक दूरी बनाकर रखने की हिदायत दी है।

chat bot
आपका साथी