पुलिस चौकी पर हमला करने के दो और आरोपित काबू

थर्ड गेट पुलिस चौकी पर हमला करने के दो और आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पांच नवंबर 2019 को थर्ड गेट पुलिस चौकी के एसपीओ बलविद्र सिंह ने थाना केयूके में शिकायत दर्ज कराई थी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Mar 2020 06:40 AM (IST) Updated:Mon, 16 Mar 2020 06:40 AM (IST)
पुलिस चौकी पर हमला करने के दो और आरोपित काबू
पुलिस चौकी पर हमला करने के दो और आरोपित काबू

कुरुक्षेत्र : थर्ड गेट पुलिस चौकी पर हमला करने के दो और आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पांच नवंबर 2019 को थर्ड गेट पुलिस चौकी के एसपीओ बलविद्र सिंह ने थाना केयूके में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह रात को नाइट ड्यूटी पर था। चार नवंबर को रात साढ़े 11 बजे पंचकुला निवासी कुवि का छात्र चेतन्य अपने साथियों के साथ पुलिस चौकी में शिकायत देने के लिए आया हुआ था। कुछ समय बाद कई लड़के कारों में सवार होकर आए। उनके पास देशी कट्टे, गंडासी व बिडे थे। युवकों ने आते ही हमला बोल दिया। एसपीओ ने बचाव के लिए कमरे का दरवाजा अंदर से बंद किया तो उन लड़कों ने हाथ में ली गंडासी से कमरा के दरवाजे पर वार किया। आरोपितों ने शिकायतकर्ता पर जान से मारने की नियत से हमला किया। पुलिस ने आरोपित कैथल के गांव हरसौला निवासी रोहित और रविद्र को उनके गांव से काबू किया। वारदात में प्रयोग किए डंडे व बिडे बरामद कराए।

chat bot
आपका साथी