आज के समय की मांग है शिक्षण प्रशिक्षण में नई तकनीक : सचदेवा

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि शिक्षण प्रशिक्षण में नई तकनीक आज के समय की मांग है। उन्होंने ये बात शुक्रवार को फैकल्टी डेवलेपमेंट सेंटर की ओर से उच्च शिक्षा में शिक्षण प्रशिक्षणों के वित्त कौशल संवर्धन के लिए शैक्षणिक उत्कृष्टता पर एक प्रशिक्षण मैनुअल का विमोचन करते हुए कही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 07:29 AM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 07:29 AM (IST)
आज के समय की मांग है शिक्षण प्रशिक्षण में नई तकनीक : सचदेवा
आज के समय की मांग है शिक्षण प्रशिक्षण में नई तकनीक : सचदेवा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि शिक्षण प्रशिक्षण में नई तकनीक आज के समय की मांग है। उन्होंने ये बात शुक्रवार को फैकल्टी डेवलेपमेंट सेंटर की ओर से उच्च शिक्षा में शिक्षण प्रशिक्षणों के वित्त कौशल संवर्धन के लिए शैक्षणिक उत्कृष्टता पर एक प्रशिक्षण मैनुअल का विमोचन करते हुए कही। उन्होंने फैकल्टी डेवलेपमेंट सेंटर की पहल की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में शिक्षण प्रशिक्षण की अहम भूमिका होती है। शिक्षण प्रशिक्षण में नई तकनीक का उपयोग आज के समय की मांग है। परियोजना समन्वयक प्रो. नीरा वर्मा व सह समन्वयक डा. तरुणा ढल ने बताया कि विवि में 2018 से शिक्षक और शिक्षण पर पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय मिशन (पीएमएमएनएमटीटी) के तहत संकाय विकास केंद्र की स्थापना की गई थी। इस प्रशिक्षण मैनुअल में फैकल्टी डेवलेपमेंट के प्रशिक्षण के लिए 6 मॉड्यूल हैं। इस अवसर पर कुलसचिव डा. संजीव शर्मा, डीन अकेडमिक अफेयर प्रो. मंजूला चौधरी, लोक संपर्क विभाग के निदेशक प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. रजनीश शर्मा, प्रो. तेजेंद्र शर्मा व डा. दीपक राय बब्बर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी