अगली सरकार शिरोमणि अकाली दल के समर्थन से ही बनेगी : प्रो. चंदूमाजरा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : श्री आनंदपुर साहिब से सांसद प्रो. प्रेम ¨सह चंदूमाजरा ने दावा कि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 01:24 AM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 01:24 AM (IST)
अगली सरकार शिरोमणि अकाली दल के समर्थन से ही बनेगी : प्रो. चंदूमाजरा
अगली सरकार शिरोमणि अकाली दल के समर्थन से ही बनेगी : प्रो. चंदूमाजरा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : श्री आनंदपुर साहिब से सांसद प्रो. प्रेम ¨सह चंदूमाजरा ने दावा किया कि केंद्र में अगली सरकार शिरोमणि अकाली दल के समर्थन से ही बनेगी। कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। वे 9 फरवरी को अंबाला में होने वाली पार्टी की जोन स्तरीय रैली का न्यौता देने के लिए धर्मनगरी में आए थे। उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी पार्टी खास भूमिका निभाएगी, क्योंकि अगली सरकार के गठन में पार्टी विधायकों का समर्थन अहम होगा। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने सदैव ही किसान, मजदूर और कमेरे वर्ग की आवाज को बुलंद किया है। यही कारण है कि 36 बिरादरी पार्टी के साथ जुड़ कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है। इससे पहले देश के सर्वोत्तम सांसद के खिताब से सम्मानित प्रो. चंदूमाजरा का यहां पहुंचने पर पंजाब स्टेट इंडस्ट्री डवेलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन अमरजीत ¨सह मंगी, एसजीपीसी के पूर्व सदस्या बीबी करतार कौर, पार्टी के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष शरणजीत ¨सह सोथा, महिला प्रदेशाध्यक्षा बीबी र¨वदर कौर, पार्टी प्रवक्ता कंवलजीत ¨सह अजराना, प्रदेश महासचिव सुख¨जदर ¨सह मसाना ने स्वागत किया। शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष शरणजीत ¨सह सोथा ने बताया कि इस रैली में शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर ¨सह बादल विशेष रूप से संबोधित कर लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। कंवलजीत ¨सह अजराना ने कहा कि अंबाला में होने वाली रैली प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा देगी। इससे पहले पिपली में हुई पार्टी की रैली में रिकार्डतोड़ जनसमूह उमड़ा था, जिससे साबित होता है कि हरियाणा में पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है। इस अवसर पर प्रो. आरएस भट्टी, लख¨वदर ¨सह विर्क, सुख¨वदर ¨सह सिद्धू मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी