नुक्कड़ नाटक से समझाया स्वच्छता और रक्तदान का महत्व

रंगमंच चेरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने झांसा गांव में में आइ हेल्प यू ग्रुप की तरफ से एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इसका मकसद लोगों को स्वच्छता और रक्तदान के प्रति जागरूक करना था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 08:38 AM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 08:38 AM (IST)
नुक्कड़ नाटक से समझाया स्वच्छता और रक्तदान का महत्व
नुक्कड़ नाटक से समझाया स्वच्छता और रक्तदान का महत्व

संवाद सूत्र, झांसा : रंगमंच चेरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने झांसा गांव में में आइ हेल्प यू ग्रुप की तरफ से एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इसका मकसद लोगों को स्वच्छता और रक्तदान के प्रति जागरूक करना था।

ग्रुप के सदस्य गौरव गर्ग ने बताया कि बच्चों ने अपने अभिनय से लोगों को भावुक कर दिया और इन समस्याओं के समाधान के प्रति सोचने पर मजबूर कर दिया। मे आइ हेल्प यू ग्रुप के सदस्यों ने सभी नन्हे कलाकारों को सम्मानित किया। जय कुमार अग्रवाल ने बताया कि नियमित योग करना, हर तीन महीने पर रक्तदान करना अपनी और दूसरों की •िांदगी बचा सकता है। इस मौके पर बिट्टू अनेजा, डॉ. संत, रमन तनेजा, करण कटारिया, पवन गाबा, देस राज, अजीत लोहिया, मोहित, सचिन, परविद्र मुत्ति, सुखविद्र, सतीश गाबा आदि उपस्थित रहे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी