शहर के सबसे व्यस्त सेक्टर-17 में दिनदहाड़े लूट का प्रयास, चली गोली

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : थाना शहर के अंतर्गत सबसे व्यस्त सेक्टर 17 में देसी कट्टे के बल पर एक 21 वर्षीय युवक ने इंपीरिया शोरूम में लूट का प्रयास किया। आरोपित शोरूम से लगभग एक लाख रुपये की कीमत का मोबाइल लूट कर ले जाने की फिराक में था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 12:20 AM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 12:20 AM (IST)
शहर के सबसे व्यस्त सेक्टर-17 में दिनदहाड़े लूट का प्रयास, चली गोली
शहर के सबसे व्यस्त सेक्टर-17 में दिनदहाड़े लूट का प्रयास, चली गोली

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : थाना शहर के अंतर्गत सबसे व्यस्त सेक्टर 17 में देसी कट्टे के बल पर एक 21 वर्षीय युवक ने इंपीरिया शोरूम में लूट का प्रयास किया। आरोपित शोरूम से लगभग एक लाख रुपये की कीमत का मोबाइल लूट कर ले जाने की फिराक में था। शोरूम प्रबंधक ने साहस दिखा कर युवक को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर देसी कट्टे को कब्जे में लिया है। पुलिस आरोपित के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।

सेक्टर 17 स्थित एप्पल मोबाइल के शोरूम इंपीरिया के प्रबंधक ज्योति नगर निवासी संदीप ने बताया कि दोपहर लगभग ढ़ाई बजे एक युवक मोबाइल लेने के लिए आया था। युवक ने बताया कि उसने शादी में तीन मोबाइल देने हैं। लगभग आधे घंटे तक वह शोरूम में मोबाइल देखता रहा। इसके बाद उसने एप्पल का एक मोबाइल चुना। इसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है। शोरूम प्रबंधक से मोबाइल लेकर उसने अपने बैग में डाल लिया और कहा कि वह उसे पैसे दे रहा है। बैग से उसने देसी कट्टा निकाला और कहा कि उसे जाने दें। यह देख प्रबंधक चौक गया। इसके पहले ही युवक गोली चलता प्रबंधक ने उसे पकड़ लिया। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई, इसी दौरान एक गोली भी चली, जो शोरूम की दीवार में जा लगी। शोरूम प्रबंधक संदीप ने उसे काबू कर लिया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपित को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम कैथल के गांव सिरटा निवासी गौरव बताया। बॉक्स

बरेजा गाड़ी में आया था लूट का अंजाम देने आरोपित कैथल के गांव सिरटा से गाड़ी में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आया था। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ के आधार पर गाड़ी को भी बरामद किया है। बॉक्स

डेढ़ लाख रुपये नकद व बाकी चेक से पैसे देने की कहीं थी बात आरोपित ने इंपीरिया शोरूम के प्रबंधक से तीन महंगे मोबाइल दिखाने के लिए कहा था। आरोपित ने शोरूम मालिक से कहा कि वह डेढ़ लाख रुपये की नकद राशि व बाकी चेक से पेमेंट करेगा। जिस पर शोरूम प्रबंधक ने उसे मोबाइल दिखाए और उसमें से एक मोबाइल आरोपित ने चुना। बॉक्स

असली मोबाइल दिखाने की बात पर हुआ था शक आरोपित ने शोरूम प्रबंधक को जब मोबाइल दिखाने के लिए कहा तो उनके सहयोग हरीश ने महंगे मोबाइलों के डमी मोबाइल दिखाए। आरोपित ने उन्हें कहा कि उसे असली मोबाइल दिखाएं ताकि वह उसे पसंद कर सके। यह बात सुन कर प्रबंधक को भी शक हुआ। डमी मोबाइल में मोबाइल की लुक के साथ अन्य फीचर भी बताए जाते हैं। बॉक्स

आरोपित के परिवार का क्षेत्र में है अच्छा रसूख पुलिस पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि आरोपित के परिवार का क्षेत्र में अच्छा रसूख है। उसके पिता गांव सिरटा में जमींदार हैं। आरोपित के पकड़े जाने पर उसने प्रबंधक को भी कहा था कि वह उसे छोड़ दे, अन्यथा उसके परिवार के बेइज्जती होगी। बॉक्स

नशे का आदी है आरोपित थाना शहर प्रभारी जयपाल ¨सह ने बताया कि आरोपित युवक नशे का आदी है। पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया है कि वह नशे की लत को पूरा करने के लिए मोबाइल लूटने के लिए आया था। आरोपित महंगा नशा करने का आदी है। इसी लत को पूरा करने के लिए उसने लूट का प्रयास किया। बॉक्स

डीएसपी व सीआइए पहुंची जांच करने वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक शहर गुरमेल ¨सह, पुलिस की अपराध शाखा एक व थाना शहर प्रभारी जसपाल ¨सह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शोरूम में गहनता से जांच की और सीन आफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए। पुलिस उपाधीक्षक गुरमेल ¨सह ने बताया कि पुलिस ने शोरूम प्रबंधक की शिकायत के आधार पर आरोपित कैथल के गांव सिरटा निवासी गौरव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपित को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएग

chat bot
आपका साथी