एसपी को शिकायत सौंप कर की निष्पक्ष जांच की मांग

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : थाना बाबैन के अंतर्गत गांव झंडौला में लगभग तीन महीने पहले हुए झ्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jan 2018 10:36 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jan 2018 10:36 PM (IST)
एसपी को शिकायत सौंप कर की निष्पक्ष जांच की मांग
एसपी को शिकायत सौंप कर की निष्पक्ष जांच की मांग

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : थाना बाबैन के अंतर्गत गांव झंडौला में लगभग तीन महीने पहले हुए झगड़े में एक पक्ष के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच की मांग की है। गांव झंडौला निवासी बबीता ने बताया कि उसके पति का गांव के एक व्यक्ति के साथ विवाद हो गया था। जिसमें दोनों पक्षों में पंचायती तौर पर समझौता हो गया था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि समझौते के बाद भी उक्त व्यक्ति रंजिश रखे हुए था। नौ सितंबर 2017 को उसने अपने अन्य साथियों के साथ गंडासियों व ¨बडों से उनके घर पर हमला बोल दिया। हमले में उसके पति संजय कुमार व अन्य घायल हो गए। उसके दो अन्य परिजनों को भी चोटें आई थी। घायलावस्था में पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका मेडिकल हुआ था। आरोप है कि पुलिस ने उनके खिलाफ ही एकतरफा केस दर्ज कर दिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पुलिस ने उसके पति संजय व सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि आरोपी पक्ष के खिलाफ तीन माह बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। इस बारे में थाना बाबैन में कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। थाना बाबैन प्रभारी छोटूराम ने कहा कि यह मामला उनके तबादला होने से पहले का है। वे बुधवार को मामले की पूरी जानकारी लेकर की कार्रवाई के बारे में बता सकते हैं।

chat bot
आपका साथी