कॉलेज की समस्याओं को हल करने का दावा कर मांगे वोट

छात्र संघ चुनाव को लेकर मारकंडा नेशनल कॉलेज में भी पूरी हलचल है। सभी उम्मीदवार अपनी जीत के लिए सौहार्दपूर्ण ढंग से प्रचार कर रहे हैं। उम्मीदवारों ने कॉलेज में आ रही समस्याओं को हल करने के दावे के साथ सहपाठी साथियों से वोट की मांग की। बेशक इनसो की कार्यकारिणी भंग की जा चुकी हो, लेकिन कॉलेज में भाजपा, कांग्रेस व इनसो के दल अपने-अपने ढंग से प्रचार कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 12:54 AM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 12:54 AM (IST)
कॉलेज की समस्याओं को हल करने का दावा कर मांगे वोट
कॉलेज की समस्याओं को हल करने का दावा कर मांगे वोट

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : छात्र संघ चुनाव को लेकर मारकंडा नेशनल कॉलेज में भी पूरी हलचल है। सभी उम्मीदवार अपनी जीत के लिए सौहार्दपूर्ण ढंग से प्रचार कर रहे हैं। उम्मीदवारों ने कॉलेज में आ रही समस्याओं को हल करने के दावे के साथ सहपाठी साथियों से वोट की मांग की। बेशक इनसो की कार्यकारिणी भंग की जा चुकी हो, लेकिन कॉलेज में भाजपा, कांग्रेस व इनसो के दल अपने-अपने ढंग से प्रचार कर रहे हैं। कॉलेज के अंदर चुनावी हवा शांत है तो कॉलेज के बाहर माहौल गर्म है। कॉलेज के बाहर विद्यार्थियों की टोलियां खड़ी रही और चुनाव की रणनीति की तैयारी में लगी रही।

डीएसपी ने बैठक

वहीं डीएसपी जगदीश राय व थाना प्रभारी नैब ¨सह ने एमएन कॉलेज में जाकर विद्यार्थियों की बैठक ली और चुनाव में किसी तरह का माहौल खराब न करने के लिए प्रेरित किया। छात्रसंघ चुनाव भाईचारे का चुनाव है। इसलिए आपस में किसी तरह का मतभेद या रोष न रखें। किसी तरह से भी कोई हरकत न करें जिस कारण पुलिस को आप के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़े। प्राचार्य अशोक चौधरी ने भी विद्यार्थियों से शांति बनाए रखने की अपील की। बॉक्स

23 ने किया नामांकन चार हुए थे रिजेक्ट

छात्रसंघ चुनाव के लिए मारकंडा नेशनल कॉलेज में 12 टीआर पदों के लिए 23 उम्मीवारों ने नामांकन किया था। जिसमें की चार फार्म रिजेक्ट कर दिए गए थे। नामांकन करने वालों में सुमित तंवर, यशमीन ¨सह, आकाशदीप ¨सह ने नामांकन किया है। बीए द्वितीय वर्ष हर्ष राणा, विशाल ने नामांकन दर्ज किए हैं। बीए तृतीय वर्ष शभनम, योगेश सैनी, मुकुल ने नामांकन भरे हैं। बीकॉम प्रथम वर्ष वीरेन, पर्वजोत ¨सह, सिमरण ने नामांकन किए हैं। बीकॉम द्वितीय वर्ष में पूजा रानी, लक्ष्मी देवी तथा बीकॉम तृतीय वर्ष गर्वित, सचिन ने नामांकन दर्ज किए हैं। इसी तरह बीएससी प्रथम वर्ष संदीप, प्रियंका और द्वितीय वर्ष राहुल, तृतीय वर्ष में कोमल देवी, गीता ने नामांकन दर्ज किए हैं। एमए प्रथम वर्ष अंजलि, कोमल शर्मा जबकि पीजी योगा सचिन कुमार ने नामांकन दर्ज किए हैं।

chat bot
आपका साथी