प्लास्टिक और पॉलिथिन की बिक्री पर सख्ती, सरस्वती चैनल में दूषित पानी पर लगाई जाएगी रोक

जिले में एनजीटी के आदेशानुसार प्लास्टिक और पॉलीथिन की बिक्री पर तुरंत रोक लगाई जाएगी। नगर परिषद और नगरपालिका अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में थोक विक्रेताओं पर शिकंजा कसेंगे। इसके साथ जिले में पॉलीथिन और प्लास्टिक के प्रचलन को बंद किया जाएगा। इतना ही नहीं सरस्वती चैनल में गंदे पानी की निकासी को तुरंत प्रभाव से रोका जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 05:49 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 05:49 AM (IST)
प्लास्टिक और पॉलिथिन की बिक्री पर सख्ती, सरस्वती चैनल में दूषित पानी पर लगाई जाएगी रोक
प्लास्टिक और पॉलिथिन की बिक्री पर सख्ती, सरस्वती चैनल में दूषित पानी पर लगाई जाएगी रोक

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिले में एनजीटी के आदेशानुसार प्लास्टिक और पॉलीथिन की बिक्री पर तुरंत रोक लगाई जाएगी। नगर परिषद और नगरपालिका अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में थोक विक्रेताओं पर शिकंजा कसेंगे। इसके साथ जिले में पॉलीथिन और प्लास्टिक के प्रचलन को बंद किया जाएगा। इतना ही नहीं सरस्वती चैनल में गंदे पानी की निकासी को तुरंत प्रभाव से रोका जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के पानी की निकासी के उचित प्रबंध गांव स्तर पर ही करना सुनिश्चित किया जाएगा।

डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने इसको लेकर बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में एनजीटी के आदेशों की पालना कराने को लेकर अधिकारियों की एक बैठक ली। इससे पहले डीसी ने पिछली मीटिग की कार्रवाई की रिपोर्ट ली। उन्होंने अधिकारियों को एनजीटी की गाइडलाइन की पालना करने के आदेश दिए। इसके साथ विभाग प्रगति रिपोर्ट का सही डाटा भी उपलब्ध कराने की कही। डाटा ठीक नहीं मिलने पर संबंधित विभाग को परिणाम भी भुगतने पड़ेंगे। सरस्वती पैनल में 42 जगह डाल रहे दूषित पानी

डीसी ने कहा कि सरस्वती चैनल में जिले में 42 जगहों पर दूषित पानी डाला जा रहा है। इसमें से 20 बिदू कुरुक्षेत्र में है। इनमें से 13 बिदुओं को नगर परिषद थानेसर ने काम किया है। थानेसर शहर से सरस्वती चैनल में गंदा पानी नहीं डाला जा रहा है। बाकी सभी बिदू पंचायती राज से संबंधित है। पंचायत विभाग के अधिकारी गांव के दूषित पानी की निकासी को अपने स्तर पर उचित प्रबंध करें। गीला व सूखा कचरा अलग रखें

डीसी ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गीला और सूखा कचरा अलग रखना जरूरी है। नगर परिषद और नगरपालिका और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत विभाग इसका प्रबंधन कराना सुनिश्चित करें। लोगों को जागरूक करना जरूरी है। नगरपालिकाओं में सक्षम की ड्यूटी लगाई गई है। ठोस कचरा प्रबंधन का अनुबंध न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएं। इस मौके पर एडीसी महावीर सिंह, एसडीएम शाहाबाद डा. विनेश कुमार, एसडीएम पिहोवा सोनू राम, एसडीएम लाडवा कपिल शर्मा व डीईओ अरुण आश्री मौजूद रहे। ग्रीन बेल्ट में सफाई करना जरूरी

डीसी ने शहरी क्षेत्रों में ग्रीन बेल्ट में साफ-सफाई की व्यवस्था पर चिता जताई। उन्होंने कहा कि ग्रीन बेल्ट में बेवजह की झाड़ियां खड़ी हैं। एचएसवीपी और नगरपरिषद के अधिकारी इसकी सफाई व्यवस्था कर इसको मेनटेन करना सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी