सत गुरु नानक आजा, संगत पई पुकार दी.

छात्रा गुरलीन कौर प्रभजोत कौर और मनप्रीत ने धन नानक तेरी वड्डी कमाई.. सत गुरु नानक आजां संगत पई पुकार दी. तन-तन सो जननी जिन गुर जमया ओ माएं.. जैसे शबद गायन कर संगत को निहाल कर दिया। मौका था गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 50वां स्थापना दिवस का। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सुखमणि पाठ साहिब से हुआ। पाठ के समापन पर ग्रंथी रिछपाल सिंह ने विद्यार्थियों के बेहतर परीक्षा परिणामों और सरबत के भले हेतु गुरुचरणों में अरदास की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 09:29 AM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 09:29 AM (IST)
सत गुरु नानक आजा, संगत पई पुकार दी.
सत गुरु नानक आजा, संगत पई पुकार दी.

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : छात्रा गुरलीन कौर, प्रभजोत कौर और मनप्रीत ने धन नानक तेरी वड्डी कमाई.., सत गुरु नानक आजां, संगत पई पुकार दी., तन-तन सो जननी, जिन गुर जमया ओ माएं.. जैसे शबद गायन कर संगत को निहाल कर दिया। मौका था गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 50वां स्थापना दिवस का। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सुखमणि पाठ साहिब से हुआ। पाठ के समापन पर ग्रंथी रिछपाल सिंह ने विद्यार्थियों के बेहतर परीक्षा परिणामों और सरबत के भले हेतु गुरुचरणों में अरदास की। विद्यार्थियों ने मूल मंत्र, मूल मंत्र के अर्थ, 5 प्यारों और चार साहिबजादों के नाम प्रस्तुत किए गए। मनप्रीत व हरगुन ने मूल मंत्र की व्याख्या बताई, गुरु प्रसाद सिंह ने पंज प्यारों, चारों साहिबजादों के नामों की व्याख्या बताई, अवनीत कौर ने साखी प्रस्तुत की। गुरवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, ईशमीत कौर ने भाई और बहन वार्तालाप, अर्षप्रीत और साथियों ने शब्द गायन, गुरलीन कौर ने साखी, अल्का ने कविता सुनाई। उसके पश्चात 11 विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं विस्तार से बताई। स्कूल के प्रबंधक परमिद्र सिंह ने कहा कि विद्यार्थी अपनी ऊर्जा का सदुपयोग देश व समाज के उत्थान में करें, ताकि बेहतर राष्ट्र का निर्माण हो सके। स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान कुलवंत सिंह कंग ने 50 वर्षों के दौरान स्कूल को बुलंदियों तक पहुंचाया। गुरु नानक स्कूल का नाम शहर की प्रमुख संस्थाओं में शुमार है। श्री गुरु नानक एजुकेशन सोसायटी के प्रधान तेजेंद्र पाल सिंह ढिल्लो ने सिख गुरुओं द्वारा धर्म की रक्षा के लिए दिए गए बलिदान, नारी शिक्षा और सुरक्षा का उल्लेख किया। प्रिंसिपल मुख्तयार सिंह ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट और विद्यार्थियों की उपलब्धियों से उपस्थिति को अवगत कराया। इस मौके पर श्रीसुखमणी सेवा सोसाइटी के प्रधान कुलवंत सिंह बजाज ने 30 विद्यार्थियों को वर्दियां प्रदान करते हुए सभी को नशे से दूर रहने का आहवान किया। कार्यक्रम में जसवंत सिंह छतवाल, गुरचरण सिंह अनेजा, हरमोहिद्र सिंह, तीर्थ सिंह, सत्यप्रकाश गुप्ता, मनजीत सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी