संतोष पासवान फिर बने पूर्वाचल समाज महासभा के प्रधान

पूर्वांचल समाज महासभा कार्यकारिणी की बैठक पिपली रोड स्थित एक निजी होटल में हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष संतोष पासवान ने की। बैठक में महासभा के कार्यों की समीक्षा करके पिछली कार्यकारिणी भंग करके नई कार्यकारिणी गठित की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 08:25 AM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 08:25 AM (IST)
संतोष पासवान फिर बने पूर्वाचल समाज महासभा के प्रधान
संतोष पासवान फिर बने पूर्वाचल समाज महासभा के प्रधान

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : पूर्वांचल समाज महासभा कार्यकारिणी की बैठक पिपली रोड स्थित एक निजी होटल में हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष संतोष पासवान ने की। बैठक में महासभा के कार्यों की समीक्षा करके पिछली कार्यकारिणी भंग करके नई कार्यकारिणी गठित की। इसमें सर्वसम्मति से पदाधिकारी और सदस्य बनाए। संस्था में संतोष पासवान को पुन: प्रधान बनाया। एक बार फिर से उन्हें प्रधान चुनने पर पासवान ने सभी सदस्यों का आभार जताया। पासवान ने बताया कि पूर्वाचल समाज की धर्मशाला के लिए 500 वर्ग गज की भूमि ली गई है और धर्मशाला के निर्माण के लिए समाज के लोगों को आगे आना चाहिए। धर्मशाला निर्माण का कार्य दिसंबर माह से शुरू होगा। आठवें छठ पर्व आयोजन के लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद प्रकट करके खर्च का ब्यौरा दिया। कार्यकारिणी समिति में उमा शंकर दास को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेश मेहतो को संरक्षक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल बहादुर मेहतो, उपाध्यक्ष विनोद पासवान, जयप्रकाश, दिनेश बराड़ा, डॉ. महेश चौहान तरावड़ी, रणजीत पूंडरी, शिवजी पासवान शाहाबाद, राजकुमार शाहाबाद, जयचंद पासवान, हीरालाल पासवान, राजकुमार पाल और कैलाश चौधरी, ढांड से सुबोध पासवान, बराड़ा से दिनेश, तरावड़ी से रवि बराड़ा से राकेश, रामकुमार, जितेंद्र रतगल व रणधीर को उपप्रधान बनाया गया। सुशील कुमार तरावड़ी को महासिचव, डॉ. अर्जुन पासवान कोषाध्यक्ष तथा राजकुमार शाहाबा,ए सुनील इस्माईलाबाद, गौरीशंकर कैथल और दिनेश को सहसचिव मनोनीत किया गया।

chat bot
आपका साथी