लखमड़ी में निकाली पोषण अभियान के तहत रैली

पोषण अभियान के तहत एनीमिया की रोकथाम के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गांव लखमड़ी में रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस दौरान विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से गर्भवती महिलाएं नवजात शिशु बच्चे एवं किशोरियों के उचित पोषण पर जोर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 07:40 AM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 07:40 AM (IST)
लखमड़ी में निकाली पोषण अभियान के तहत रैली
लखमड़ी में निकाली पोषण अभियान के तहत रैली

संवाद सूत्र, बाबैन : पोषण अभियान के तहत एनीमिया की रोकथाम के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गांव लखमड़ी में रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस दौरान विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से गर्भवती महिलाएं, नवजात शिशु, बच्चे एवं किशोरियों के उचित पोषण पर जोर दिया गया। यह जागरूकता रैली गांव के कई चौकों से गुजरी और यह पोषण अभियान कार्यक्रम न होकर एक जन आंदोलन की तरह दिख रहा है। आंगनबाड़ी महिला बाल विकास बाबैन की सुपरवाइजर पुष्पा देवी की अध्यक्षता में यह रैली निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने रोजाना आयरन और विटामिन युक्त तरह-तरह के पोषक आहार लेने, दूध, तेल तथा आयोडीन युक्त नमक खाने, केल्शियम की निर्धारित खुराक लेने एवं शिशुओं के महीने पूरे होने पर मां के दूध के साथ ऊपरी आहार शुरू करने आदि के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज हर घर में पोषण का त्योहार मनाने की जरूरत है। हर बच्चे, किशोर-किशोरी, गर्भवती एवं धात्री महिला को निर्धारित पोषण सेवा दिलवाना है तभी हमारा समाज कुपोषण मुक्त होगा। इस दौरान रीना देवी व पलविद्र मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी