आचार्य दक्षता वर्ग में शिक्षा के नए आयामों में किया दक्ष

गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में शिक्षकों में सृजनात्मकता का विकास एवं शिक्षा के नए आयामों में दक्ष करने के लिए आचार्य दक्षता वर्ग का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम योग सत्र में योग के महत्व बताया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 06:25 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:25 AM (IST)
आचार्य दक्षता वर्ग में शिक्षा के नए आयामों में किया दक्ष
आचार्य दक्षता वर्ग में शिक्षा के नए आयामों में किया दक्ष

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में शिक्षकों में सृजनात्मकता का विकास एवं शिक्षा के नए आयामों में दक्ष करने के लिए आचार्य दक्षता वर्ग का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम योग सत्र में योग के महत्व बताया गया। बौद्धिक सत्र में आर्ट ऑफ लीविग हरियाणा के राज्य समन्वयक अभिषेक बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के सूक्ष्म व्यायामों से जीवन को तनाव मुक्त बनाकर अपनी कार्य प्रणाली को प्रभावशाली बनाया जा सकता है। समय नियोजन, सकारात्मक सोच, अपनी ऊर्जा में वृद्धि कर अपने मन की स्थिति को विपरीत परिस्थितियों में भी स्थिर रख सकते हैं। इस दौरान चर्चा के अंतर्गत वर्तमान में टूटते परिवारों की समस्या पर विचार विमर्श किया। उन्होंने टूटते परिवार, बिखरते समाज को लेकर गहरी चिता जताई और पारिवारिक और सामाजिक रिश्ते बनाकर रखने की सलाह दी। समापन सत्र में सभी चर्चा प्रमुख आचार्यों ने अपने-2 विषय की प्रस्तुति दी। प्राचार्य नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षण जीवन पर्यंत चलने वाली प्रक्रिया है। सकारात्मक विचारों से जीवन की कठिनाइयों को पार कर सफलता प्राप्त की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी