अनिवार्य: पल्ले पसारने से नहीं, विकास कराने से मिलती है सत्ता : सपना

इनेलो प्रत्याशी सपना बड़शामी ने रविवार को गांव मथाना डींग काहनगढ इशरहेड़ी बेरथला कालवा सूरजगढ़ सुनारियों घिसरपड़ी ऊंटसाल पिपली व लाडवा के गांवों का दौरा किया और लोगों से वोट की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 09:28 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 09:28 AM (IST)
अनिवार्य: पल्ले पसारने से नहीं, विकास कराने से मिलती है सत्ता : सपना
अनिवार्य: पल्ले पसारने से नहीं, विकास कराने से मिलती है सत्ता : सपना

संवाद सहयोगी, लाडवा : इनेलो प्रत्याशी सपना बड़शामी ने रविवार को गांव मथाना, डींग, काहनगढ, इशरहेड़ी, बेरथला, कालवा, सूरजगढ़, सुनारियों, घिसरपड़ी, ऊंटसाल, पिपली व लाडवा के गांवों का दौरा किया और लोगों से वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार ने अपने राज में समुचित विकास किया होता तो आज जनता के समक्ष न तो पल्ले पसारने की जरूत होती और न ही प्रधानमंत्री व गृह मंत्री को वोट मांगने के लिए आना पड़ता। जनता घर बैठे भाजपा को वोट देती, लेकिन भाजपा ने न तो युवाओं को रोजगार दिया और न ही जनता से किए गए वादों को पूरा किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान जहां जन जागृति ग्रुप बाबैन ने सपना बड़शामी को अपना समर्थन दिया, वहीं, गांव इशरहेड़ी के ब्राह्मण व मुस्लिम समाज के लोग भी खुलकर सामने आए और अपना समर्थन दिया। समर्थन देने वालों में ग्रुप के मनीष, कर्ण, नरेश, सोनू, राम कुमार, अजय, शहजाद खान, शाजीक खान, संदीप, साहिल, सुरेश, गौरव मलिक, रिकू मलिक, रजत, आकाश, गुलशन खान, पवन, जसपाल, समीर खान, रवि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी