रतगल गुरुद्वारा रोड के सुंदरीकरण पर फिनिक्स क्लब लगाएगा 101 ट्री-गार्ड और पौधे

पौधों को फिनिक्स क्लब के सदस्य अडॉप्ट करेंगे। दो पौधों को विधायक सुभाष सुधा और नगर परिषद की चेयरपर्सन उमा सुधा अडॉप्ट करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 06:23 AM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 06:23 AM (IST)
रतगल गुरुद्वारा रोड के सुंदरीकरण पर फिनिक्स क्लब लगाएगा 101 ट्री-गार्ड और पौधे
रतगल गुरुद्वारा रोड के सुंदरीकरण पर फिनिक्स क्लब लगाएगा 101 ट्री-गार्ड और पौधे

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : रतगल गुरुद्वारा के सामने सेक्टर 7 और 10 की डिवाइडिग रोड का सुंदरीकरण किया जाएगा। फिनिक्स क्लब प्रशासन के साथ मिलकर सड़क के डिवाइडर पर पिपली रोड से बैकुंठ धाम गुरुद्वारा चौक तक 101 ओरनामेंटल पौधे लगाएगा। पौधों को बचाने के लिए भव्य और मजबूत ट्री-गार्ड भी लगाए जाएंगे। इन पौधों को फिनिक्स क्लब के सदस्य अडॉप्ट करेंगे। दो पौधों को विधायक सुभाष सुधा और नगर परिषद की चेयरपर्सन उमा सुधा अडॉप्ट करेंगे।

शहर में फिनिक्स क्लब के सहयोग से लगने वाले भव्य शंख के निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यातिथि विधायक सुभाष सुधा के बेटे साहिल सुधा रहे। फिनिक्स क्लब के प्रधान अश्विनी अरोड़ा ने कहा कि क्लब प्रशासन के साथ मिलकर रतगल गुरुद्वारा रोड के सुंदरीकरण का काम करेगी। इस सड़क पर चार फीट चौड़े और 11 फीट ऊंचे भव्य स्तंभ का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर लक्ष्मी अरोड़ा, नरेश सिगला, जितेंद्र मेहता, धीरज गुलाटी, गुरसेवक, दीपक, दिवेन भाटिया, अरुण गुप्ता, संदीप, हरप्रीत, डॉ. राजेश वधवा, रवि नंदन आहुजा, अमित अरोड़ा, दिनेश अनेजा, मनोज, डॉ. जेपी केसरी, पार्षद विशाल शर्मा व पार्षद दीपक सिडाना मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी