पशुओं से भरे ट्रक के साथ चार आरोपी काबू

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : थाना केयूके पुलिस ने थर्ड गेट के सामने नाकाबंदी कर रविवार

By Edited By: Publish:Sun, 21 Aug 2016 11:59 PM (IST) Updated:Sun, 21 Aug 2016 11:59 PM (IST)
पशुओं से भरे ट्रक के साथ चार आरोपी काबू

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : थाना केयूके पुलिस ने थर्ड गेट के सामने नाकाबंदी कर रविवार तड़के चार बजे पशुओं ने भरा ट्रक पकड़ा। ट्रक में 90 कटड़े व भैंस ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे और उनकी बेरहमी के साथ उनकी टांगे बांधी गई थी। पुलिस ने चालक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को जुर्माना अदा कर जमानत मिल गई। हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ने बताया कि कि पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी, कि पशु तस्करों की गाड़ी कुरुक्षेत्र की ओर आ रही है। इस पर थर्ड गेट के सामने एएसआई बलवंत ¨सह, सतीश कुमार व होमगार्ड बलबीर ¨सह व उन्होंने थर्ड गेट पर नाकेबंदी कर रखी थी। कंटेनर की तरह दिखने वाले ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली, उसमें बेरहमी से 90 कटड़े व भैंस भरे मिले। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव धल्लापड़ा गंगोह सहारनपुर यूपी वासी तैयब, गंगोह वासी तनवीर ¨सह, गंगोह वासी फईम व मुस्तफा के तौर पर हुई। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी