सीएम विडो की शिकायतों को प्रमुखता से लें: फुलिया

डीसी डॉ. एसएस फुलिया ने कहा कि सीएम विडो की शिकायतों को अधिकारी और कर्मचारी गंभीरता से लें और शिकायतों का समाधान समय पर करना सुनिश्चित करें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 08:55 AM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 08:55 AM (IST)
सीएम विडो की शिकायतों को प्रमुखता से लें: फुलिया
सीएम विडो की शिकायतों को प्रमुखता से लें: फुलिया

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

डीसी डॉ. एसएस फुलिया ने कहा कि सीएम विडो की शिकायतों को अधिकारी और कर्मचारी गंभीरता से लें और शिकायतों का समाधान समय पर करना सुनिश्चित करें। इतना ही नहीं अधिकारी सोशल मीडिया की शिकायतों को भी शीघ्र समाधान करने का प्रयास करें। इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। वह सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में सीएम विडो से संबंधित लंबित शिकायतों, सोशल मीडिया और अंत्योदय की प्रगति को लेकर समीक्षा कर रहे थे। इससे पहले डीसी ने डीआरसीएस, डीएफएससी, एक्सईन एचएसएएमबी, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, बिजली विभाग सहित विभिन्न विभागों की सीएम विडो शिकायतों का शीघ्र अति शीघ्र समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सीएम विडो की शिकायतों का शीघ्र समाधान करने की एक आदत बना लें। सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों को पूरा कर लें। महोत्सव से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। मिशन अंत्योदय से संबंधित सर्वे पूरा हो गया है। इससे संबंधित रिपोर्ट एडीसी कार्यालय में दे दें। इस मौके पर एडीसी पार्थ गुप्ता, एसडीएम अश्विनी मलिक, एसडीएम संजय कुमार और डीडीपीओ रेनू जैन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी