दो करोड़ रुपये की लागत से मिलेगी एक हजार से अधिक दुकानदारों को सुविधा : सैनी

लाडवा शहर की सुदंरता को चार-चांद लगाने का कार्य शुरू हो चुका है। करीब दो करोड़ से अधिक के बजट से मेन मार्ग पर स्थित दुकानें इंद्री रोड व बाबैन रोड पर स्थित दुकानों के सामने ब्लॉक्स लगाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 07:50 AM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 07:50 AM (IST)
दो करोड़ रुपये की लागत से मिलेगी एक हजार से अधिक दुकानदारों को सुविधा : सैनी
दो करोड़ रुपये की लागत से मिलेगी एक हजार से अधिक दुकानदारों को सुविधा : सैनी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : लाडवा शहर की सुदंरता को चार-चांद लगाने का कार्य शुरू हो चुका है। करीब दो करोड़ से अधिक के बजट से मेन मार्ग पर स्थित दुकानें, इंद्री रोड व बाबैन रोड पर स्थित दुकानों के सामने ब्लॉक्स लगाए जाएंगे। विधायक डा. पवन सैनी बृहस्पतिवार को मुख्य मार्ग पर दुकानों के आगे ब्लॉक लगाने का कार्य का शुभारंभ करने के उपरांत दुकानदारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा विकास के मामले में हलका प्रदेश का नंबर एक हलका बन गया है। शहर के दुकानादारों को अधिक सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से दुकान से लेकर मेन रोड तक सभी दुकानों के आगे ब्लॉक लगाए जाएंगे। हरियाणा स्थानीय निकाय विभाग एवं नगर तथा ग्राम आयोजन विभाग ने अनुमति देते हुए शहर के लिए मास्टर प्लॉन- 2031 तैयार कर नक्शा तैयार कर लिया है। अब हलके के अंदर भी रिहायशी व कामर्शियल सेक्टर तैयार होंगे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष साक्षी खुराना, मंडल अध्यक्ष ओमबीर लालर, अमित खुराना, सचिव हरिओम, मनीष कुमार, मार्केट कमेटी चेयरमैन मेघराज सैनी, अश्वनी बन, राजू खुराना, वाइस चेयरमैन नगर पालिका अनिल कुमार माटा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी