राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने विकास योजनाओं का उद्घाटन किया

शनिवार को राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने गांव तंगौर में 51 लाख 80 हजार रुपये और गांव रायमाजरा में 41 लाख रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। राज्यमंत्री ने तंगौर में 10 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क तक फिरनी व सात लाख 70 हजार रुपये की लागत से बनी कबीरपंथी चौपाल का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jul 2019 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 21 Jul 2019 08:00 AM (IST)
राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने विकास योजनाओं का उद्घाटन किया
राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने विकास योजनाओं का उद्घाटन किया

संवाद सहयोगी, शाहाबाद: शनिवार को राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने गांव तंगौर में 51 लाख 80 हजार रुपये और गांव रायमाजरा में 41 लाख रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। राज्यमंत्री ने तंगौर में 10 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क तक फिरनी व सात लाख 70 हजार रुपये की लागत से बनी कबीरपंथी चौपाल का उद्घाटन किया। 19 लाख 10 हजार रुपये की लागत से तंगौर व अजराना वाले रास्ते तथा 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कम्युनिटी हाल का शिलान्यास किया। यह कार्यक्रम गांव तंगौर के प्रजापति समाज के माया राम, मांगे राम, सरपंच नेत्रपाल तथा मंडलाध्यक्ष गोपाल राणा के तत्वाधान में आयोजित किया गया जहां पर शाम सिंह, माया राम, जगदीश प्रजापत, बरखा राम, जोनी, रामचंद्र, मोहन, दर्शन, लीला राम, काला राम व जोगिद्र सिंह अपने साथियों सहित भाजपा में शामिल हुए। बेदी ने प्रजापत समाज की धर्मशाला के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। गांव तंगौर में प्रजापत समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि दो करोड़ 55 लाख प्रदेशवासियों को सुख सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनका लक्ष्य है। मेरिट व योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जा रहा है। बेदी ने गांव रायमाजरा में 41 लाख रुपये से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इनमें हरिजन श्मशान घाट के रास्ते, चारदीवारी तथा मेन सड़क का उद्घाटन किया गया। गली गुलाब सिंह वाली, गांव रायमाजरा से गोलपुरा तक के रास्ते का शिलान्यास किया। समाजसेवी बलकार सिंह ने स्मृति चिन्ह व शाल के साथ राज्यमंत्री का सम्मान किया और मांगपत्र राज्यमंत्री को सौंपा। राज्यमंत्री ने कहा कि अब तक गांव में एक करोड़ 15 लाख के विकास कार्य हो चुके हैं। शेष बचे सभी कार्यों को तुरंत करवा दिया जाएगा। इस अवसर पर कर्णराज तूर, देवेंद्र ठाकुर, गोपाल राणा तंगौर, महामंत्री रूपचंद सैनी बसंतपुर, सुलतान अजराना, सरपंच बाज सिंह मदूदां, सर्वजीत सिंह कलसानी, नीटू राणा, सरपंच बख्शीश सिंह नलवी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी