टेरी में 29 जनवरी को लगेगा मेगा रोजगार मेला : डॉ.एमपी गुप्ता

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : टेरी संस्थान के 12 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक मेगा रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 12:56 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 12:56 AM (IST)
टेरी में 29 जनवरी को लगेगा मेगा रोजगार मेला : डॉ.एमपी गुप्ता
टेरी में 29 जनवरी को लगेगा मेगा रोजगार मेला : डॉ.एमपी गुप्ता

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : टेरी संस्थान के 12 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक मेगा रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है।

संस्थान के मुख्य सलाहकार डॉ. एमपी गुप्ता ने कहा कि 29 जनवरी को इस मेले का शुभारंभ राज्यसभा सांसद डीपी वत्स करेंगे। राल्सन टायर कंपनी इस मेले में विद्यार्थियों के साक्षात्कार के लिए आएगी। वे शनिवार को एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

डॉ.गुप्ता ने कहा कि पिछले लगभग पांच वर्षों में राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों में इंजीनिय¨रग के प्रति मोह कम होने की खबरें आम रही हैं। इतनी विपरीत परिस्थितियों में टेरी संस्थान अपने मूल तौर तरीके सुदृढ रख पाने में सफल रहा है। जहां अन्य संस्थाएं अस्तित्व बचाने की जद्दोजहद से जूझ रही थी, टेरी संस्थान आइआइटी दिल्ली, आइआइटी मुंबई एवं आइआइटी मद्रास के साथ करार कर पाने में सफल रहा। आएइओ, यूएस एवं यूनाइटेड स्टेट बोर्ड फॉर हायर एजुकेशन एंड लर्निंग के साथ भी सदस्यता स्थापित की। इंटर्नशाला एवं आइसेक जैसी संस्थाओं से भी खुद को जोड़ा। गुप्ता ने कहा कि आज संस्थान में भारत के 24 राज्यों, नेपाल, बांग्लादेश से कुल 1800 से ज्यादा छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। टेरी के पूर्व छात्र 17 देशों में विभिन्न अच्छे पदों पर कार्यरत हैं। 24 फरवरी को संस्थान दिल्ली में जाकर अपनी यहां दीक्षांत समारोह करेगा ताकि विभिन्न राज्यों एवं दूसरे देशों में बसे पूर्व छात्र आसानी से कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकें।

संस्थान के निदेशक डॉ. सागर गुलाटी ने बताया कि रॉलसन टायर्स 29 जनवरी को कंपनी अन-स्किल्ड एवं सेमि-स्किल्ड वर्कर्स को नौकरी देने के लिए टेरी में आकर साक्षात्कार प्रक्रिया करेगी। कंपनी 100 छात्रों को रोजगार देगी।

इस मौके पर टेरी पब्लिक स्कूल के अकादमिक निदेशक प्रो. विवेक शर्मा, प्रो. एनके सिक्का, डॉ. रंजीत वर्मा, प्रो. रश्मि कटारिया, प्रो. हिमांशु कश्यप एवं प्रो. करन वढेरा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी