त्योहारी सीजन में बाजार गुलजार, सड़कों पर आठ से दस फुट तक कब्जा

नौ महीने पहले शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की जो कार्रवाई रंग लाई थी त्योहारी सीजन में उस सब पर पानी फिर गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 05:24 AM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 05:24 AM (IST)
त्योहारी सीजन में बाजार गुलजार, सड़कों पर आठ से दस फुट तक कब्जा
त्योहारी सीजन में बाजार गुलजार, सड़कों पर आठ से दस फुट तक कब्जा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : नौ महीने पहले शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की जो कार्रवाई रंग लाई थी त्योहारी सीजन में उस सब पर पानी फिर गया। पहले से संकरे मुख्य और छोटा बाजार में हालात एक बार फिर से बुरे हो गए हैं। तमाम कोशिशों के बाद अतिक्रमण की वजह से यहां सड़कों पर जाम लग रहा है। जबकि त्योहारी सीजन के चलते यहां पर ज्यादा सख्ती करने की जरूरत है, ताकि लोग अपने सामान को बाहर न निकालें और जाम की स्थिति न बने। लेकिन यहां उल्टा हो रहा है। सड़कों पर आठ से दस फुट तक दोनों तरफ अतिक्रमण को देखकर लगता है जैसे जिला प्रशासन ने इन दिनों में दुकानदारों को अतिक्रमण करने की छूट दे दी हो। दुकानदार जहां नौ माह पहले पानी की बाल्टी को भी बाहर रखने के लिए कई बार सोचने लगे थे वहां अब धड़ल्ले से कब्जे हो रहे हैं। कोरोना की दूसरी वेव आने का अंदेशा जता चुका प्रशासन

त्योहारी सीजन चल रहा है और दूसरी तरफ कोरोना वायरस का प्रभाव भी बना हुआ है। भले ही अभी जिला में कोरोना वायरस के मामले सामने नहीं आ रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में कोरोना का प्रभाव बढ़ना तय माना जा रहा है। जिला प्रशासन भी कोरोना की दूसरी वेव आने का अंदेशा जताकर लोगों को जागरूक रहने ही हिदायत दे रहा है। सबसे ज्यादा खतरा त्योहारी सीजन के चलते बाजारों में बढ़ती भीड़, जाम और शारीरिक दूरी के नियमों की अवहेलना के चलते बढ़ रही है। हर जगह भीड़ है ऊपर से अतिक्रमण की वजह से जाम लग रहे हैं। ऐसे में जहां प्रशासन जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर आने की हिदायत दे रहा है वहीं बाजारों में भीड़ का बढ़ना कोरोना वायरस को न्यौता दे रहा है।

दुकानदार दे रहे शिकायतें

अतिक्रमण हटाने के अभियान की कार्रवाई जब शुरू हुई थी तब दुकानदारों ने खुद ही अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण करना छोड़ दिया था। मगर कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते अभियान बीच में ही रुक गया था और इसके बाद जब धीरे-धीरे मार्केट खुलने लगी तब भीड़ कम थी। अब जब बाजार पूरी तरह से खुल गए तो दुकानदारों ने एक दूसरे की देखा देखी फिर से सड़कों पर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया।

जल्द चलाया जाएगा अभियान : निकाय आयुक्त

जिला निकाय आयुक्त नरेंद्र मलिक ने बताया कि कार्यकारी अधिकारी को इस संबंध में निर्देश देकर अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमण के खिलाफ नप की ओर से पहले भी कार्रवाई की जाती रही है। त्योहारी सीजन को देखते हुए दुकानदारों को बाहर अतिक्रमण नहीं करने की सख्त हिदायत है उसके बाद भी अगर दुकानदार नहीं मानेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी