मधुबन पुलिस टीम ने दो बच्चों को परिजनों से मिलाया

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : मधुबन पुलिस टीम के एएसआइ नरेश कुमार व उनकी टीम के सदस्यों की सूझबूझ और खास प्रयासों से कैथल से गुमशुदा बच्चों को उनके अभिभावकों से मिलवाया गया है। सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन कृष्ण पांचाल ने बताया कि 13 नवंबर को दोपहर 12 बजे के आसपास जब कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर मधुबन पुलिस की टीम एसआइ मनवीर ¨सह, एएसआइ नरेश कुमार, एएसआइ कमल किशोर गश्त कर रहे थे, तभी एएसआइ नरेश कुमार की नजर रेलवे स्टेशन पर घूम रहे दो बच्चों पर पड़ी। इसके बाद पुलिस की टीम ने दोनों बच्चों से बातचीत की और कैथल निवासी समनदीप व विकास के बारे में पूरी जानकारी मिली। इस जानकारी के अनुसार बच्चे कैथल से ट्रेन के जरिए पहुंचे। आगे कहीं और जाने की फिराक में थे। इन दोनों बच्चों को पकड़कर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 01:24 AM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 01:24 AM (IST)
मधुबन पुलिस टीम ने दो बच्चों को परिजनों से मिलाया
मधुबन पुलिस टीम ने दो बच्चों को परिजनों से मिलाया

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : मधुबन पुलिस टीम के एएसआइ नरेश कुमार व उनकी टीम के सदस्यों की सूझबूझ और खास प्रयासों से कैथल से गुमशुदा बच्चों को उनके अभिभावकों से मिलवाया गया है। सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन कृष्ण पांचाल ने बताया कि 13 नवंबर को दोपहर 12 बजे के आसपास जब कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर मधुबन पुलिस की टीम एसआइ मनवीर ¨सह, एएसआइ नरेश कुमार, एएसआइ कमल किशोर गश्त कर रहे थे, तभी एएसआइ नरेश कुमार की नजर रेलवे स्टेशन पर घूम रहे दो बच्चों पर पड़ी। इसके बाद पुलिस की टीम ने दोनों बच्चों से बातचीत की और कैथल निवासी समनदीप व विकास के बारे में पूरी जानकारी मिली। इस जानकारी के अनुसार बच्चे कैथल से ट्रेन के जरिए पहुंचे। आगे कहीं और जाने की फिराक में थे। इन दोनों बच्चों को पकड़कर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कमेटी ने इस मामले की सूचना उनके परिजनों को देकर बच्चों को लाडवा बाल आश्रम में रखा। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों के अभिभावक बुधवार को कमेटी के समक्ष प्रस्तुत हुए और कमेटी के सदस्यों ने तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बच्चों को अभिभावकों के सुपूर्द कर दिया है। इस मौके पर एएसआइ रणधीर ¨सह, कमेटी के सदस्य सीमा, डॉ. कुलदीप, मिया ¨सह, मंजुला व विनोद भारद्वाज उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी