ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों की आत्मिक शांति के लिए निकाला कैंडल मार्च

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र संगठन सोपु के नेतृत्व में छात्रों ने कैंडल मार्च निकाल कर अमृतसर के ट्रेन हादसे में मारने वालों की आत्मिक शांति की प्रार्थना की। सोपू के प्रधान सुमित छौक्कर ने बताया कि ऐसे हादसों से बचाव किया जा सकता है अगर प्रशासन इस तरफ पहले ही ध्यान दें।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 01:28 AM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 01:28 AM (IST)
ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों की आत्मिक शांति के लिए निकाला कैंडल मार्च
ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों की आत्मिक शांति के लिए निकाला कैंडल मार्च

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र संगठन सोपु के नेतृत्व में छात्रों ने कैंडल मार्च निकाल कर अमृतसर के ट्रेन हादसे में मारने वालों की आत्मिक शांति की प्रार्थना की। सोपू के प्रधान सुमित छौक्कर ने बताया कि ऐसे हादसों से बचाव किया जा सकता है अगर प्रशासन इस तरफ पहले ही ध्यान दें। ऐसे हादसों के होने की मुख्य वजह प्रशासन द्वारा व्यवस्था सही न करना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को देखने के लिए लोग पटरी पर गए थे। अगर कार्यक्रम स्थल के पास रेल लाइन न होती तो इस हादसे से बचा जा सकता था। छात्रों ने यूनिवर्सिटी मार्केट से लेकर थर्ड गेट तक कैंडल मार्च निकाला व प्रार्थना की। इस मौके पर आदेश छौक्कर, अंकित कुंडू, प्रदीप रावल, कपिल रावल, अनिल उंटला, साहिल शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी