स्टार नाइट में झूमे दर्शक, फौगाट के गानों में दिखे गांव

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित रत्नावली समारोह में मंगलवार देर

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 12:37 AM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 12:37 AM (IST)
स्टार नाइट में झूमे दर्शक, फौगाट के गानों में दिखे गांव

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित रत्नावली समारोह में मंगलवार देर रात को स्टार नाइट के आयोजन में हरियाणा के मशहूर हरियाणवी गायक गजेंद्र फोगाट ने युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। फोगाट ने लगातार बिना रुके लगभग तीन घंटे तक मंच पर प्रस्तुति दी। फोगाट ने रत्नावली और शिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम का पूरा ख्याल रखते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत अपना मशहूर गाना भगत ¨सह की फोटो नोट पर कब आएगी से प्रस्तुति को शुरू किया। उन्होंने मंच से ही युवाओं को वंदे मातरम और इंकलाब के नारे भी खूब लगवाए।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यू द्वारा करना था, लेकिन वे किसी कारण से रत्नावली में नहीं पहुंच पाए और कुवि कुलपति डॉ. डीडीएस संधू ने ही शाम के सत्र का शुभारंभ किया।

गजेंद्र फोगाट ने अपनी तीन घंटे की नानस्टाप प्रस्तुति में सेक्टर आली कोठी में मेरा नहीं लागता जी, करनी हो रीस करो भगत ¨सह सरदार की, रै भगत ¨सह तेरी फोटो क्यों नहीं लगती नोटा पै आदि गानों पर अपनी जबरदस्त प्रस्तुति दी। इसके अलावा उन्होंने युवाओं में जोश को बरकरार रखने के लिए बीच-बीच में कई अन्य पंजाबी और हरियाणवी गानों पर भी प्रस्तुत किया। उन्होंने अपनी प्रस्तुति में बेटी बचाओ और चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर भी स्वयं के लिखे दो गाने सुनाए। कार्यक्रम में लगभग तीन हजार दर्शकों ने फोगाट की प्रस्तुति को सुना।

chat bot
आपका साथी