Kurukshetra News: पहली से तीसरी कक्षा का पेपर नहीं पहुंचा स्कूलों में, छात्र करते रहे इंतजार

आज से राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से तीन तक वार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है। सुबह साढ़े आठ बजे से परीक्षा होनी थी। लेकिन सुबह के साढ़े दस बाख चुके हैं और अब तक जिले के किसी भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू नहीं हो पाई थी।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Mon, 20 Mar 2023 10:39 AM (IST) Updated:Mon, 20 Mar 2023 10:39 AM (IST)
Kurukshetra News: पहली से तीसरी कक्षा का पेपर नहीं पहुंचा स्कूलों में, छात्र करते रहे इंतजार
पहली से तीसरी कक्षा का पेपर नहीं पहुंचा स्कूलों में, छात्र करते रहे इंतजार

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता : आज से राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से तीन तक वार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है। सुबह साढ़े आठ बजे से परीक्षा होनी थी। लेकिन सुबह के साढ़े दस बाख चुके हैं और अब तक जिले के किसी भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू नहीं हो पाई थी। स्कूल के बच्चे क्लासों में इंतजार कर रहे हैं।

शिक्षा अधिकारी यह दे रहे जवाब 

स्कूलों के प्रिंसिपल जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर रहे हैं। लेकिन शिक्षा अधिकारी से एक ही जवाब मिल रहा है, 'कि थोड़ी देर में आ जाएगा पेपर।

chat bot
आपका साथी