एनआइटी राउरकेला के राकेश ने प्रथम और इलाहाबाद के राहुल द्वितीय

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) में आयोजित अखिल भारतीय इंट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Mar 2017 05:17 PM (IST) Updated:Thu, 09 Mar 2017 05:17 PM (IST)
एनआइटी राउरकेला के राकेश ने प्रथम और इलाहाबाद के राहुल द्वितीय
एनआइटी राउरकेला के राकेश ने प्रथम और इलाहाबाद के राहुल द्वितीय

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) में आयोजित अखिल भारतीय इंटर एनआइटी एथलेटिक प्रतियोगिताओं तीन हजार मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में एनआइटी राउरकेला के राकेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं एनआइटी इलाहाबाद के राहुल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीन हजार मीटर दौड़ महिला वर्ग में एनआइटी रायपुर की सुजाता ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा किया एवं एनआइटी जमशेदपुर की मोनिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यातिथि अर्जुन अवार्डी व डीएसपी पहलवान रमेश गुलिया ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। संस्थान के निदेशक डॉ. सतीश कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

निट के खेल विभाग के अध्यक्ष डॉ. डीपी ¨सह ने बताया कि बृहस्पतिवार को भाला फेंक, तीन हजार मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ मुख्य रही। प्रतियोगिताओं में 200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में एनआइटी इलाहाबाद के अभिषेक ने प्रतियोगिता को अपने नाम किया। । 200 मीटर दौड़ महिला वर्ग में एनआइटी दुर्गापुर की इवांशी ने अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। 400 मीटर महिला वर्ग के फाइनल में भी एनआइटी दुर्गापुर की इवांशी अव्वल रही एवं एनआइटी जालंधर की सुचिता दूसरे स्थान पर रही। दूसरी ओर 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में एनआइटी सुरत के प्रज्वल स्वर्ण पदक प्राप्त करने में कामयाब रहे। एनआइटी कुरुक्षेत्र की मोनिका भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम एवं एनआइटी इलाहाबाद की श्रेया दूसरे स्थान पर रही। भाला फेंक पुरुष वर्ग में एनआइटी इलाहाबाद के क्षितिज प्रथम व एनआइटी कुरुक्षेत्र के पंकज दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक चले इस अखिल भारतीय इंटर एनआइटी एथलेटिक प्रतियोगिताओं में देशभर से 21 एनआइटी की टीमों ने भाग लिया। एनआइटी इलाहाबाद की टीम ने अदभुत प्रदर्शन करते हुए 14 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक तथा 8 कांस्य पदक जीते। वहीं एनआइटी कुरुक्षेत्र की टीम ने 5 स्वर्ण पदक, 15 रजत तथा 6 कांस्य पदक जीते। एनआईटी सुरतकाल की टीम ने 3 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक तथा एक कांस्य पदक जीते।

chat bot
आपका साथी