खाटू वाले सांवरे,हम हैं तेरे बांवरे..भजन पर झूमे भक्त

खाटूश्याम जी के प्रचार प्रसार को समर्पित नगर की विख्यात संस्था खाटू श्याम परिवार ट्रस्ट कुरुक्षेत्र की ओर से पिपली के श्रीराम मंदिर में 398वां श्री श्याम संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 11:33 PM (IST)
खाटू वाले सांवरे,हम हैं तेरे बांवरे..भजन पर झूमे भक्त
खाटू वाले सांवरे,हम हैं तेरे बांवरे..भजन पर झूमे भक्त

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : खाटूश्याम जी के प्रचार प्रसार को समर्पित नगर की विख्यात संस्था खाटू श्याम परिवार ट्रस्ट कुरुक्षेत्र की ओर से पिपली के श्रीराम मंदिर में 398वां श्री श्याम संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित किया गया। प्रधान जयपाल शर्मा ने बताया कि श्रीकृष्ण छठी के उपलक्ष्य में आयोजित इस संकीर्तन में पुजारी राजीव कौशिक ने आयोजक श्रीराम मंदिर सेवा समिति के सदस्यों से विधिवत श्याम पूजन संपन्न कराया। श्याम भक्तों ने दरबार में शीश नवाकर भजनों का आनंद लिया।आमंत्रित गायक श्रवणराज ने श्याम भजनों की झड़ी लगाई जिसमें सभी श्याम भक्त मदमस्त होकर झूम उठे।खाटू वाले सांवरे, हम हैं तेरे बांवरे.., सजा दो घर को गुलशन सा मेरे प्रभु श्याम आये हैं...,सावरे की महफिल को सांव रा सजाता है..., देना है तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ.., मेरे दुख के दिनों में वो बड़ा काम आता है, जिनमें हारा हुआ हूं बाबा तुम हाथ तो बढाओ.., सांवरी सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया..और बनवारी रे जीने का सहारा तेरा नाम रे..इत्यादि भजनों पर श्याम भक्त झूम उठे।श्याम गाथा में बताया कि कलयुग में खाटू श्याम जी की पूजा से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

श्री श्याम आरती में प्रधान जयपाल शर्मा, सुशील शर्मा, शिवकुमार कौशिक, मोहिदर पाल गर्ग, वाचस्पति भारद्वाज, लक्ष्मीनारायण शर्मा, संजय शर्मा, रविद्र शर्मा, अमित वर्मा, दिनेश भट्ट, प्रवीण गुप्ता, सुनील अंगीरस, चरणजीत मेहंदीरत्ता, राकेश कंसल, सतपाल नारंग, विजय गर्ग, शालीन अग्रवाल, संजीव गुप्ता, कमल धीमान, शुभम धीमान, पवन शर्मा, सतप्रकाश शर्मा, संदीप राणा, राजेश गुप्ता, अमित कुमार, देवेंद्र राठौर, कुलदीप शर्मा, प्रद्युमन शर्मा, सुमित शर्मा, रघुबीर सिंह, राकेश कुमार, रमेश साहनी, अनिल पाराशर,आशुतोष पाराशर, शामिल रही।

chat bot
आपका साथी