जयराम विद्यापीठ में 28 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आज

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर ब्रह्मासरोवर के तट पर श्री जयराम विद्यापीठ में 16 दिसंबर को आयोजित होने वाले गरीब परिवारों की कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में त्रिपुरा के राज्यपाल कप्तान ¨सह सोलंकी मुख्यातिथि होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 01:28 AM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 01:28 AM (IST)
जयराम विद्यापीठ में 28 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आज
जयराम विद्यापीठ में 28 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आज

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर ब्रह्मासरोवर के तट पर श्री जयराम विद्यापीठ में 16 दिसंबर को आयोजित होने वाले गरीब परिवारों की कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में त्रिपुरा के राज्यपाल कप्तान ¨सह सोलंकी मुख्यातिथि होंगे। जयराम संस्थाओं के अध्यक्ष ब्रह्मास्वरुप ब्रह्माचारी ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में त्रिपुरा के राज्यपाल कप्तान ¨सह सोलंकी के साथ आचार्य महामंडलेश्वर का‌िर्ष्ण पीठाधीश्वर स्वामी गुरू शरणानंद महाराज तथा आचार्य महामंडलेश्वर जूनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज सहित कई महामंडलेश्वर तथा संत महापुरुष 28 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। इस वर्ष सामूहिक विवाह समारोह अपने आप में आलौकिक होगा। पिछले तीन दशकों से ब्रह्मासरोवर के तट पर श्री जयराम विद्यापीठ में गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर गरीब परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाता है। यह सामूहिक विवाह समारोह पिछले 28 सालों से दिल्ली के सारादेवी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राम लाल गोयल, प्रयाग चंद गोयल, परुषोत्तम गोयल तथा उनके परिवार के सदस्यों द्वारा आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर केके गर्ग, श्रवण गुप्ता, कुलवंत सैनी, राजेंद्र ¨सघल, टेक ¨सह लौहार माजरा, केके कौशिक, खरैती लाल ¨सगला, राजेश ¨सगला मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी