छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर इनसो ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो ने दीपेंद्र बराड व मंजू जाखड़ के नेतृत्व में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 06:50 AM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 06:50 AM (IST)
छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर इनसो ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर इनसो ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो ने दीपेंद्र बराड व मंजू जाखड़ के नेतृत्व में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इनसो नेता दीपेंद्र बराड ने बताया कि हरियाणा को छोड़ कर जिन भी विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव होते हैं वहां पर यह प्रत्यक्ष रूप से होते हैं। हरियाणा में सरकार अप्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव करवा कर सरासर छात्र हितों पर आघात कर रही है। एक तरफ तो हरियाणा सरकार नगर निगम व जिला परिषदों के चुनाव भी सीधे प्रत्यक्ष रूप से कराने की पक्षधर है, वहीं दूसरी ओर वो छात्र संघ चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से करवा कर कहीं न कहीं अपने छात्र संगठन को फायदा पहुंचाने के चक्कर में है। इनसो की राष्ट्रीय महिला संयोजक मंजू जाखड़ ने कहा कि सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव की बात की थी, न कि अप्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव की। अब सरकार अपना वादा पूरा करे वो भी इस प्लान के खत्म होने से पहले। इनसो नेता दीपेंद्र बराड ने बताया कि इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला के दिशा-निर्देशों के साथ इनसो पूरे प्रदेश के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में यह अभियान चला रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा व वे प्रत्येक कक्षा में जा कर अपनी बात छात्रों के समक्ष रखेगी। इस मौके पर सावन चौधरी, सिमरन गुराया, जसप्रीत सरां, सचिन कंबोज, सागर राणा, गुरदित, संदीप, वैसाखी, राजेंद्र, कर्मजीत, गुरजीत मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी