इनसो ने अपनी मांगों को लेकर कुलपति कार्यालय पहुंच सौंपा ज्ञापन

इनसो ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कुलपति कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थियों की अगुवाई करते हुए छात्र नेता दीपेंद्र बराड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने एम फिल के कोर्स को एक साल के लिए बंद करने का फैसला लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Aug 2019 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 09:00 AM (IST)
इनसो ने अपनी मांगों को लेकर कुलपति कार्यालय पहुंच सौंपा ज्ञापन
इनसो ने अपनी मांगों को लेकर कुलपति कार्यालय पहुंच सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : इनसो ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कुलपति कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थियों की अगुवाई करते हुए छात्र नेता दीपेंद्र बराड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने एम फिल के कोर्स को एक साल के लिए बंद करने का फैसला लिया है। इससे विद्यार्थियों को नुकसान होगा। विश्वविद्यालयों में मुख्य रूप से रिसर्च के कार्य होते हैं। विश्वविद्यालय की पहचान भी रिसर्च के लिए ही होती है। भाषाओं व कुछ अन्य विषयों के बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जिनके बारे में खोज नहीं हो पाई है। यह ऐसे विषय हैं जिनपर पीएचडी नहीं होती। ऐसे में एम फिल को बंद किया जाना विद्यार्थी हितों की अनदेखी है। सावन चौधरी ने कहा कुछ विश्वविद्यालयों में यह कोर्स अभी भी चल रहा है। ऐसे में कुवि के विद्यार्थियों को इस सुविधा से वंचित किया जा रहा है। इसे दोबारा शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रावासों में बनने वाले खाने की भी निरंतर जांच होनी चाहिए। इस मौके पर सचिन कांबोज, सागर राणा, सुखवीर कलेर, सुनील कसाना, प्रदीप श्योकंद, सुखजिद्र, कश्मीर सिंह, संदीप, गुरदित, राम करण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी