ठंड में बढ़ने वाली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए बढ़ाई गश्त : रामपाल

संवाद सहयोगी लाडवा : लाडवा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामपाल ¨सह ने शनिवार को लाडवा थाना में तैनात पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों की बैठक ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 11:04 PM (IST)
ठंड में बढ़ने वाली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए बढ़ाई गश्त : रामपाल
ठंड में बढ़ने वाली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए बढ़ाई गश्त : रामपाल

संवाद सहयोगी लाडवा : लाडवा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामपाल ¨सह ने शनिवार को लाडवा थाना में तैनात पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पुलिस कर्मियों को ठंड के मौसम में बढ़ने वाली चोरी आदि की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने सहित यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान करने के निर्देश भी दिए। बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी व अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। न ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले को बख्शा जाएगा। आज सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं व लूटपाट की घटनाएं यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों तथा बिना नंबर की घूम रहे वाहनों के कारण हो रही है। उन्होंने सभी वाहन चालकों को अपने वाहनों के आगे-पीछे नंबर लिखवाने सहित वाहनों के कागजात पूरे रखने की हिदायत दी। नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम हर रोज पुलिस नाके लगाकर वाहनों की जांच कर रही है। बीते रोज भी नियमों की अवहेलना करने वाले करीब तीन दर्जन से अधिक वाहनों के चालान किए गए है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी सहयोग की अपील की तथा अपने वाहनों के आगे-पीछे नंबर लिखवाने सहित क्षेत्र में कहीं भी किसी भी प्रकार के पनप रहे अवैध कारोबार की सुचना पुलिस को देने की बात कहीं।

chat bot
आपका साथी