एक माह में नशीले पदार्थों के साथ दो महिलाओं सहित 50 गिरफ्तार, 35 मामले दर्ज

कुरुक्षेत्र । पुलिस ने कोविड-19 संक्रमण के संबंध में लगी ड्यूटियों के साथ-साथ जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए पूरे जून माह में अभियासन चलाया। अभियान के दौरान नशे के धंधे में लगी दो महिलाओं सहित 50 लोगों को गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 08:00 AM (IST)
एक माह में नशीले पदार्थों के साथ दो महिलाओं सहित 50 गिरफ्तार, 35 मामले दर्ज
एक माह में नशीले पदार्थों के साथ दो महिलाओं सहित 50 गिरफ्तार, 35 मामले दर्ज

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : पुलिस ने कोविड-19 संक्रमण के संबंध में लगी ड्यूटियों के साथ-साथ जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए पूरे जून माह में अभियान चलाया। इस दौरान नशे के धंधे में संलिप्त दो महिलाओं सहित 50 लोगों को गिरफ्तार किया है और 35 मामले दर्ज किए हैं। आरोपितों से 1 किलो 114 ग्राम अफीम, 280 ग्राम चरस, 73 ग्राम 52 मिलीग्राम स्मैक, 41 किलो 212 ग्राम चूरापोस्त, 14 किलो 939 ग्राम गांजा तथा 64 ग्राम 939 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने नशे पर नकेल कसने के साथ-साथ आम जनता की लगभग 11 लाख रुपये की चोरी शुद्धा संपत्ति भी बरामद की।

एसपी आस्था मोदी ने बताया कि प्रदेश का युवा मुख्य धारा से भटक कर अपराध की ओर आकर्षित हो रहा है। नशे की लत के कारण ही लोग कई प्रकार के अपराध कर बैठते हैं। जैसे-जैसे अपराधिक गतिविधियां बढ़ रही है उसी प्रकार पुलिस भी अपराधियों की धरपकड़ करने में दिन-रात लगी हुई है। जून माह के दौरान पुलिस ने नशे पर अंकुश लगाने के साथ-साथ चोरी के मामलों को भी सुलझाया। जुआ खेलने के नौ मामले दर्ज करके 20 लोगों को गिरफ्तार किया। उनसे 4 लाख 92 हजार 330 रुपये बरामद किए। एटीएम कार्ड बदलकर वारदात करने तथा सेंध लगाकर चोरी करने के दो गैंग काबू करके उनसे लगभग एक लाख रुपये, स्वाइप मशीन और वारदात में प्रयोग की गई आई-20 कार बरामद की। इनामी बदमाश भी दबोचे

इसके अलावा पुलिस ने एक 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके साथ नौ भगौड़े अपराधियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा। वाहन चोरी की 7 वारदातों को सुलझाकर चोरों से पांच मोटरसाइकिलें और एक ट्राली बरामद की। शस्त्र अधिनियम के तहत अवैध हथियार रखने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 2 अवैध पिस्टल तथा 3 कारतूस भी बरामद किए। आम लोगों से छीना झपटी की 3 वारदातों को भी सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। इसके अतिरिक्त भैंस चोरी की दो वारदातों को सुलझा कर 3 लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी की गई 3 भैंस बरामद की। इस दौरान पुलिस ने विदेशों में रोजगार दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी व मानव तस्करी के 20 मामलें सुलझाए। जिले शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से 36 मामले दर्ज करके 39 लोगों को भी गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 2366 बोतल देसी शराब, 14 बोतल नाजायज शराब, 24 बीयर और 180 लीटर लाहन भी बरामद किया।

chat bot
आपका साथी