रस्सी कूद में जयनूर में रहा अव्वल

संवाद सहयोगी, पिहोवा : टैगोर पब्लिक स्कूल के प्री-प्राइमरी विभाग में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

By Edited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 11:46 PM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 11:46 PM (IST)
रस्सी कूद में जयनूर में रहा अव्वल

संवाद सहयोगी, पिहोवा :

टैगोर पब्लिक स्कूल के प्री-प्राइमरी विभाग में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता की शुरूआत स्कूल के एमडी कीमती लाल वत्ता, बाल निकेतन स्कूल की एमडी प्रभा वत्ता, स्कूल निदेशक प्रवीण सैनी, स्कूल ¨प्रसिपल एस मैथ्यू व विभाग की सह संचालिका नीतिका शर्मा ने गैस के गुब्बारे छोड़कर की। रस्सी कूदने में यूकेजी की जयनूर ने प्रथम स्थान हासिल किया। 200 मीटर रेस में कक्षा प्रथम का शिवम पहले, एकमनूर दूसरे व प्रीक्षित तीसरे स्थान पर रहे। बच्चों के लिए नींबू रेस, खो-खो, क्रिकेट, जिम्नास्टिक, योगा, थ्री लेग रेस, निशाना लगाना व पेस्टी खाओ प्रतियोगिता में बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों के साथ-साथ अध्यापिकाओं के लिए रस्सा खींचना, नींबू रेस व रस्सी कूदना प्रतियोगिता करवाई गई। स्कूल के संचालकों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर स मानित किया गया। स्कूल के ¨प्रसिपल एस मैथ्यू ने कहा कि स्कूल द्वारा समय-समय पर बच्चों का व्यक्तित्व विकास करने के लिए ऐसी गतिविधियों को आयोजन करवाया जाता है। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी