गीता जयंती महोत्सव में 'ड्रीम गर्ल' हेमामालिनी ने नृत्य से किया सबको मोहित

अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अंतिम दिन अभिनेत्री व सांसद हेमामालिनी ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान हजारों लोग उनकी नृत्य कला के साक्षी बने।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Thu, 30 Nov 2017 09:03 PM (IST) Updated:Fri, 01 Dec 2017 08:42 AM (IST)
गीता जयंती महोत्सव में 'ड्रीम गर्ल' हेमामालिनी ने नृत्य से किया सबको मोहित
गीता जयंती महोत्सव में 'ड्रीम गर्ल' हेमामालिनी ने नृत्य से किया सबको मोहित

जेएनएन, कुरुक्षेत्र । प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी ने राधा रास बिहारी में भगवान श्रीकृष्ण और राधा के बीच प्रेमभाव को दिखाकर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या को राधा-कृष्ण के प्रेम रस से भर दिया। इस सांस्कृतिक संध्या में हेमा मालिनी की झलक पाने के लिए हर कोई आतुर था। जैसे ही हेमा मालिनी राधा रास बिहारी नाटक को लेकर मंच पर पहुंची तो भव्य पंडाल दर्शकों की तालियों से गूंज उठा।

वीरवार को अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के समापन समारोह पर नंदा सदाचार स्थल के पास मेला क्षेत्र के मुख्य मंच पर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी, केन्द्रीय मंत्री उमा भारती, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज,  सांसद राजकुमार सैनी, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने किया। महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या को यादगार और चार चांद लगाने के लिए अभिनेत्री हेमा मालिनी राधा रास बिहारी नृत्य संगीत नाटिका को लेकर मुख्य मंच पर पहुंची।

इस मंच पर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भगवान श्रीकृष्ण, राधा और गोपियों के बीच बाल्यकाल से लेकर राक्षसों का वध करने के तमाम दृश्यों को दिखाने का अदभुत प्रयास किया। इस नाटक में अभिनेत्री हेमा मालिनी ने छलिया कृष्ण और गोपियों के बीच पनघट पर अठखेलियां करते हुए, श्रीकृष्ण के वियोग में राधा का इंतजार, बांसुरी बजाते कृष्ण और राधा कृष्ण को एक-दूसरे के वियोग में जीने के प्रसंगों को दिखाकर सबको भाव विभोर कर दिया।

हेमा मालिनी ने अपने कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना से किया। इस सांस्कृतिक संध्या में हजारों की संख्या में लोग बेसब्री से हेमा मालिनी का मंच पर आने का इंतजार करते रहे और जैसे ही हेमा मालिनी मंच पर पहुंची। उसी समय हजारों लोगों ने उनका अभिवादन किया। विधायक सुभाष सुधा ने अतिथियों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ेंः गीता के श्‍लाकों से गूंज उठी धर्मनगरी,18 हजार बच्‍चों ने किया सामू‍हिक पाठ

chat bot
आपका साथी