मंडी में गंदगी होने पर गेहूं उतारने में आ रही दिक्कत से परेशान किसानों में भारी रोष

मंडी में चारों ओर आलू की मिट्टी के ढेर लगे हुए है जो बारिश होने पर कीचड़ बन गया है। जिसके कारण किसानों को मंड़ी में गेंहू को उतारने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार के खिलाफ किसानों में भारी रोष पनप रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 08:49 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 08:49 AM (IST)
मंडी में गंदगी होने पर गेहूं उतारने में आ रही दिक्कत से परेशान किसानों में भारी रोष
मंडी में गंदगी होने पर गेहूं उतारने में आ रही दिक्कत से परेशान किसानों में भारी रोष

संवाद सूत्र, बाबैन : नई अनाजमंडी बाबैन की बदहाल स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन सफाई को लेकर कितना संजीदा है। मंडी में सीजन अपने पीक पर है और चारों ओर गंदगी भरी पड़ी है। मंडी में चारों ओर आलू की मिट्टी के ढेर लगे हुए है जो बारिश होने पर कीचड़ बन गया है। जिसके कारण किसानों को मंड़ी में गेंहू को उतारने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसान देशराज शर्मा, जीता बाबैन, कृष्ण रामशरण माजरा, हर्ष शर्मा , कृष्ण रामनगर, जगदीश संघौर, अर्जुन शर्मा, राजकुमार, सतपाल बाबैन का कहना है कि मंडी की इस बदहाली से प्रशासन व सरकार के खिलाफ किसानों में भारी रोष पनप रहा है। मंडी के नाले की सफाई न होने के कारण वह कबाड़ से अटा हुआ है और कुछ दिनों पहले आलू कि फसल की मिट्टी को न उठाने से गंदगी फैली हुई है। गेंहू की फसल की मंडी में आवक जोरों पर है और देर रात्रि हुई बारिश से उस मिट्टी का कीचड़ बन गया और जिससे किसानों का पीला सोना कीचड़ में मिलने के कारण खराब हो रहा है। जब इस बारे में मार्केट कमेटी सचिव जसबीर सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि मंडी में सफाई का कार्य चल रहा है और यह मिट्टी उठाने के लिए एकत्रित करवाई थी, लेकिन रात का बारिश के कारण कीचड़ बन गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस बारे में ठेकेदार को नोटिस देकर इसे जल्द साफ करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी