पंचायत की तीन कनाल 18 मरले जमीन पर कब्जा

थाना आदर्श के अंतर्गत गांव समसीपुर में पंचायत की तीन कनाल 18 मरले जमीन पर गांव के ही एक किसान पर कब्जा करने का आरोप है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Jul 2018 01:39 AM (IST) Updated:Tue, 10 Jul 2018 01:39 AM (IST)
पंचायत की तीन कनाल 18 मरले जमीन पर कब्जा
पंचायत की तीन कनाल 18 मरले जमीन पर कब्जा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : थाना आदर्श के अंतर्गत गांव समसीपुर में पंचायत की तीन कनाल 18 मरले जमीन पर गांव के ही एक किसान पर कब्जा करने का आरोप है। गांव के सरपंच ने आरोप लगाया है कि अवैध रूप से कब्जा करने वालों ने मौके पर मौजूद महिला पंच व अन्य महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। पुलिस को शिकायत देने पर लगभग एक घंटे के उपरांत मौके पर पहुंची। आरोप है कि पुलिस ने कब्जा रुकवाने के बजाए कब्जा करने वालों का साथ दिया।

गांव समसीपुर के सरपंच हरपाल ने बताया कि दोपहर तीन बजे गांव के एक किसान का पुत्र अपने 100 साथियों के साथ हथियार लेकर गांव के मुख्य सड़क के साथ लगती तीन कनाल 18 मरले जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंच गया। देखते ही देखते आरोपितों ने ट्रैक्टर चला कर जमीन पर कब्जा ले लिया और वहां लगी लोहे की तार व बुíजयां उठा ली। आरोपितों ने इस जमीन पर जीरी लगा दी है। सरपंच ने इसकी शिकायत बीडीपीओ को दी है। बीडीपीओ ने थाने में शिकायत देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं दूसरे पक्ष से बात करने का प्रयास किया तो उसने संपर्क नहीं हो पाया। पुलिस पर लगाया कब्जा कराने का आरोप सरपंच हरपाल ¨सह ने आरोप लगाया कि पुलिस उपाधीक्षक गुरमेल ¨सह व थाना आदर्श प्रभारी सतीश कुमार ने जमीन पर कब्जा कराया है। पंचायत की ओर से समय रहते सूचना दे दी थी, मगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पुलिस के सामने ही आरोपित जमीन पर ट्रैक्टर चलाते रहे। पुलिस को तुरंत भेजा था मौका पर : गुरमेल पुलिस उपाधीक्षक गुरमेल ¨सह ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस बल को भेज दिया था। पुलिस मामले में जांच कर रही है। जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी