सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की ओपीडी में लगाई हैंड वॉश मशीनें

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र एलएनजेपी अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को दूसरे संक्रमणों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल की है। जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र एलएनजेपी अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को दूसरे संक्रमणों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Feb 2019 05:46 AM (IST) Updated:Thu, 28 Feb 2019 05:46 AM (IST)
सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की ओपीडी में लगाई हैंड वॉश मशीनें
सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की ओपीडी में लगाई हैंड वॉश मशीनें

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : एलएनजेपी अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को दूसरे संक्रमणों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल की है। अस्पताल के चिकित्सकों की हर ओपीडी में हैंड वॉश मशीने लगाई गई हैं, ताकि संक्रमित मरीज को देखने के बाद चिकित्सक अच्छे से हाथ धोकर दूसरे मरीजों की जांच करें और एक मरीज का संक्रमण दूसरे में न जाए। चिकित्सक भी मानते हैं कि सबसे ज्यादा बैक्टीरिया व्यक्ति के हाथों में लगे होते हैं। इसलिए स्वाइन फ्लू जैसे संक्रमण से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा बार हाथ धोने और दूसरों से हाथ मिलाने से मना किया जाता है। इसलिए स्वस्थ रहने के लिए भी हाथों की सफाई को सबसे ज्यादा तवज्जो दी गई है। कुछ भी खाने से पहले अच्छी तरह से हाथ धोने की सलाह दी जाती है। हाथ धोने की सही तकनीक -बहते हुए साफ पानी से हाथों को गीला करें -थोड़ा सा साबुन लगाएं -पानी से दूर अपनी हथेलियों को रगड़ें -अपनी अंगुलियों, अंगूठों और उनके बीच की त्वचा को रगड़ें -अपनी हथेली को नाखूनों से खरोंचें -हाथ के पीछे के हिस्से को रगड़ें -बहते हुए साफ पानी से धोएं। -साफ तौलिए या पेपर टॉवल से सुखाएं अच्छी तरह हाथ धोने से ही दूर रहती कई बीमारियां : डॉ. शैलेंद्र एलएनजेपी अस्पताल के फिजिशियन डॉ. शैलेंद्र ममगाईं शैली ने बताया अच्छी तरह हाथ धोने से व्यक्ति कई संक्रमण की बीमारियों से बचा रहता है। दिन भर व्यक्ति न जाने कितनी बार अपने हाथों से मुंह, आंख, नाक और त्वचा के हिस्सों को छूता है। अगर हाथों में बैक्टीरिया होगा तो आंखों के संक्रमण से लेकर, डायरिया, निमोनिया, फूड प्वाइजनिग जैसी कई बीमारियों की चपेट में आ सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को केवल हाथ नहीं धोने चाहिए बल्कि सही प्रक्रिया से हाथ धोने चाहिए। व्यक्ति को 40 सेकेंड से एक मिनट तक हाथ धोना चाहिए।

chat bot
आपका साथी