रेलवे रोड की ओर उतरने वाले पुल पर खर्च होंगे सात करोड़ : सुधा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि राज्य सरकार ने मोहन नगर पुल से रेलवे रोड पर नया पुल बनाने की योजना पर अपनी मुहर लगा दी है। इस योजना पर सरकार की तरफ से सात करोड़ 40 लाख रुपये का बजट खर्च करने की अनुमति दे दी है। इस योजना की आधारशिला दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में रखी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 01:30 AM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 01:30 AM (IST)
रेलवे रोड की ओर उतरने वाले पुल पर खर्च होंगे सात करोड़ : सुधा
रेलवे रोड की ओर उतरने वाले पुल पर खर्च होंगे सात करोड़ : सुधा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि राज्य सरकार ने मोहन नगर पुल से रेलवे रोड पर नया पुल बनाने की योजना पर अपनी मुहर लगा दी है। इस योजना पर सरकार की तरफ से सात करोड़ 40 लाख रुपये का बजट खर्च करने की अनुमति दे दी है। इस योजना की आधारशिला दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में रखी जाएगी। वह बृहस्पतिवार को सेक्टर सात आवास कार्यालय पर अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सालों से शहर वासियों की मांग थी की मोहन नगर पुल से रेलवे स्टेशन की तरफ नया पुल बनाया जाए ताकि समय की बचत हो और पुल पर ट्रैफिक जाम की समस्या से कुछ निजात मिल पाए। इस योजना को लेकर काफी संघर्ष किया गया और अंत में प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखा गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र के विकास और सुंदरीकरण को जहन में रखते हुए प्रस्ताव पर अपनी मोहर लगा दी और पुल का निर्माण कार्य शुरु करने की अनुमति भी दे दी है। लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर सात करोड़ 40 लाख रुपये के बजट की अनुमति दी है। यह पुल मोहन नगर से रेलवे रोड तक 210 मीटर लंबा और 7.5 मीटर चौड़ा होगा। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को मॉडल आइटीआइ का दर्जा दिया जाएगा। इस योजना के तहत आइटीआइ में हर प्रकार की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। बच्चों के प्रशिक्षण के लिए आधुनिक मशीनें स्थापित की जाएंगी। मॉडल आइटीआइ की हर लैब में प्रोजेक्टर लगाया जाएगा और मॉर्डन लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी।

chat bot
आपका साथी