बेहतर परिणाम के लिए अध्यापक छुट्टियों में लगाएं अतिरिक्त कक्षाएं : आश्री

जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने खंड शिक्षा कार्यालय के सभागार में क्लस्टर हैड की बैठक ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 08:57 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 08:57 AM (IST)
बेहतर परिणाम के लिए अध्यापक छुट्टियों में लगाएं अतिरिक्त कक्षाएं : आश्री
बेहतर परिणाम के लिए अध्यापक छुट्टियों में लगाएं अतिरिक्त कक्षाएं : आश्री

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने खंड शिक्षा कार्यालय के सभागार में क्लस्टर हैड की बैठक ली। उन्होंने कहा कि शाहाबाद सक्षम 2.0 के लिए पुन: चयनित किया गया है। इसलिए क्लस्टर के अंतर्गत अधीन आने वाले सभी अध्यापकों को निर्देश दें कि सक्षम 2.0 और बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परिणामों के लिए अध्यापक छुट्टियों में अतिरिक्त कक्षाएं लगाएं तथा प्रत्येक कार्य दिवस में जीरो पीरियड लगाएं। उन्होंने कहा कि सभी क्लस्टर हैड सर्विस बुक डिजिटलाइजेशन का कार्य तुरंत पूरा करें। जिस भी अध्यापक का कार्य अपने स्तर पर पेंडिग है उस कार्य को पूरा किए बिना अध्यापक की कोई भी अवकाश स्वीकृत न करें। उन्होंने कहा कि जो भी अध्यापिका सीसीएल पर है वह भी तुरंत स्कूल जाकर सर्विस बुक से संबंधित अपने स्तर पर पेंडिग कार्य को शीघ्र पूरा करें। उन्होंने कहा कि सक्षम 2.0 के तहत प्रत्येक अध्यापक चॉकलेट ऐप पर अपने आपको पंजीकृत कर अपनी बेस्ट एक्टिविटी शेयर करें। इस अवसर पर बीईओ शशि धवन, प्राचार्य डॉ. एसएस आहूजा, प्राचार्य रघुबीर सिंह, प्राध्यापक लक्ष्मी प्रसाद, हरदीप कौर, विजेंद्र सिंह, संदीप सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी