शिक्षा एक ऐसा पौधा जिससे भारत विश्व गुरु बन सकता : डॉ. राजेंद्र कुमार

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र राष्ट्रीय प्रौद्यौगिकी संस्थान (निट) में चल रहे तीन दिवसीय उत्सव शिक्षांगन-19 के समापन समारोह का आयोजन संस्थान के जुबली हॉल में रविवार देर सायं आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 07:07 AM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 07:07 AM (IST)
शिक्षा एक ऐसा पौधा जिससे भारत विश्व गुरु बन सकता : डॉ. राजेंद्र कुमार
शिक्षा एक ऐसा पौधा जिससे भारत विश्व गुरु बन सकता : डॉ. राजेंद्र कुमार

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

राष्ट्रीय प्रौद्यौगिकी संस्थान (निट) में चल रहे तीन दिवसीय उत्सव शिक्षांगन-19 के समापन समारोह का आयोजन संस्थान के जुबली हॉल में रविवार देर सायं आयोजित किया गया। समापन समारोह के इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि संस्थान के डीन छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. राजेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा पौधा है जिससे भारत विश्व गुरु बन सकता है। साथ ही उन्होंने संस्थान के छात्रों को बढ़-चढ़ कर समाज सेवा के कार्यों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स क्लब फॉर सोशल एक्शन के प्रोफेसर इंचार्ज नीरज कौशिक ने बताया कि इस वर्ष शिक्षा व चेतना के बच्चों ने शिक्षांगन में भाग लेने के लिए विशेष रूचि दिखाई। उन्होंने बताया कि शिक्षांगन-19 के दौरान कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें न्यूज रूम, फैंसी ड्रेस, स्किट, एकल एवं युगल गायन इत्यादि प्रमुख थी। उन्होंने बताया कि बेस्ट एंकर का खिताब शुभम और दिशा ने अपने नाम किया वहीं बेस्ट एक्टर के खिताब पर भी शुभम का कब्जा रहा। संस्थान के लोक सम्पर्क अधिकारी प्रो. पीसी तिवारी ने बताया कि इस उत्सव की निर्णायक मंडली के रूप में संस्थान के डीन प्रो. ए स्वरुप और डॉ. बबीता सैनी, डॉ. छाया तौमर, डॉ. मंजूषा शर्मा, डॉ. नागेंद्र रेड्डी, डॉ. अवधेश यादव, खेलकूद अधिकारी शाहबुद्दीन व पल्लवी रॉय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी