तेजाब पीड़ितों के लिए कानून और योजनाओं पर हुई चर्चा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से स्थानीय एडीआर सेंटर के सभागार में तेजाब से पीड़ित लोगों के लिए सरकार द्वारा बनाए कानून और योजनाओं को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 06:27 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 06:27 AM (IST)
तेजाब पीड़ितों के लिए कानून और योजनाओं पर हुई चर्चा
तेजाब पीड़ितों के लिए कानून और योजनाओं पर हुई चर्चा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से स्थानीय एडीआर सेंटर के सभागार में तेजाब से पीड़ित लोगों के लिए सरकार द्वारा बनाए कानून और योजनाओं को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

बीती शाम एडीआर सेंटर में आयोजित कार्यशाला में पैनल के अधिवक्ताओं व पीएलवी को जागरूक करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम हितेश गर्ग ने कहा कि हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से प्रदेश में तेजाब पीड़ितों की सहायता करने के लिए एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में अधिवक्ता कुलदीप ने भी तेजाब से पीड़ित लोगों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं पर प्रकाश डाला।

chat bot
आपका साथी