कोरोना से संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर पहुंची 92.2 फीसद: बराड़

डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर 92.2 फीसद पर पहुंच चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 07:45 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 07:45 AM (IST)
कोरोना से संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर पहुंची 92.2 फीसद: बराड़
कोरोना से संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर पहुंची 92.2 फीसद: बराड़

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर 92.2 फीसद पर पहुंच चुकी है। जिले में सैंपल पॉजिटिव दर 6.2 फीसद है। अब तक 5824 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरुरत नहीं है। इस वायरस से डटकर मुकाबला करने की जरुरत है। इस वायरस से अपने आपको बचाकर रखना होगा और कोविड-19 की गाइडलाइंस की पालना करनी होगी। कोरोना के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने व इस वायरस को हराने के लिए प्रत्येक नागरिक को कोविड-19 के नियमों की पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि जिले में 100982 सैंपल लिए जा चुके हैं और इनमें से 94106 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 17 अक्टूबर तक 6314 लोगों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं, जिनमें से 5824 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके है, 97 लोगों की मृत्यु हुई है। सिर्फ 393 एक्टिव केस हैं। 29 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाने के दिए आदेश

डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव एवं रोकथाम के लिए जिले में सेक्टर 4, 5, लुखी, खेड़ी रामनगर, संतोखपुरा, कैंथला खुर्द, बीड़ अमीन, किरमच, मिर्जापुर, आलमपुर, बचगावां, न्यू लक्ष्मण कालोनी, इंद्रा कालोनी, फौजी कालोनी, आकाश नगर, कल्याण नगर, दीदार नगर, कृष्णा नगर गामड़ी, कनीपला, प्रतापगढ़, पिपली, पट्टी कसेरला, आजाद नगर सहित 29 स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश दिए है। इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट और बफर जोन बनाकर नोडल अधिकारी नियुक्त कर हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी