यात्रा के लिए भीड़ जुटा टिकट के लिए दम दिखाएंगे दावेदार

विधानसभा चुनावों को लेकर अक्सर स्वयं को सबसे बड़ा दावेदार बताने वाले उम्मीदवारों को भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दावेदारी के लिए ताकत दिखाने का मौका दे दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Aug 2019 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 19 Aug 2019 06:38 AM (IST)
यात्रा के लिए भीड़ जुटा टिकट के लिए दम दिखाएंगे दावेदार
यात्रा के लिए भीड़ जुटा टिकट के लिए दम दिखाएंगे दावेदार

विनोद चौधरी, कुरुक्षेत्र : विधानसभा चुनावों को लेकर अक्सर स्वयं को सबसे बड़ा दावेदार बताने वाले उम्मीदवारों को भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दावेदारी के लिए ताकत दिखाने का मौका दे दिया है। भाजपा ने ऐसे दावेदारों को रविवार से कालका से शुरू हुई मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा के प्वांइट अलॉट कर दिए हैं। दावेदारों को अलॉट इन प्वाइंट पर यही दावेदार भीड़ जुटाएंगे और मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे। पार्टी को इससे दोहरा फायदा मिलेगा पहला अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए दावेदार एडी चोटी के जोर लगाकर भीड़ जुटाएंगे, दूसरे कार्यक्रम ना मिलने पर कोई पार्टी पदाधिकारी और दावेदार नाराज भी नहीं होगा। इसी दोहरे फायदे को देखते हुए जिला के तीन हलकों में तो ज्यादातर प्वाइंट भाजपा के मौजूदा विधायकों ने ही तय किए हैं, लेकिन पिहोवा में ऐसे 14 प्वाइंट दिए गए हैं जहां पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। इनमें से ज्यादा प्वाइंट टिकट के दावेदारों को ही अलॉट किए गए हैं। लाडवा में 5 तो पिहोवा में 14 प्वांइट

जन आशीर्वाद यात्रा 19 अगस्त को रादौर से जिले के लाडवा हलके में प्रवेश करेगी। भाजपा के विधायक डॉ. पवन सैनी के हलके में यात्रा के स्वागत के लिए पांच प्वांइट दिए गए हैं, इनमें से ज्यादातर प्वांइट पार्षदों व अन्य जनप्रतिनिधियों को दिए गए हैं। इसके बाद यात्रा भाजपा से ही सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी के शाहाबाद हलके में प्रवेश करेगी वहां पर स्वागत के लिए कुल छह प्वांइट दिए गए हैं। इनमें से चार पर पहले दिन तो दो पर दूसरे दिन यात्रा का स्वागत होगा। 20 को सुबह यात्रा पिहोवा और शाम को थानेसर में पहुंचेगी। थानेसर हलके में भाजपा के विधायक सुभाष सुधा के नेतृत्व में छह प्वाइंट पर स्वागत होगा और शाम को सेक्टर 17 में एक सभा भी होगी। पिहोवा में 14 प्वांइट

पिहोवा में 2014 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की लहर की बावजूद पार्टी उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे थे। यहां से इनेलो के उम्मीदवार जसविद्र सिंह संधू ने जीत दर्ज करवाई थी। (हालांकि कुछ माह पहले उनका निधन हो गया है) लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली भारी बढ़त और कमजोर विपक्ष के चलते अब इस सीट से कई दावेदार ताल ठोंक रहे हैं। ऐसे में पार्टी ने भी किसी दावेदार को नाराज नहीं किया और उन्हें ताकत दिखाने का पूरा मौका देते हुए 14 प्वांइट अलॉट कर दिए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मबीर मिर्जापुर और यात्रा के एक दिवसीय प्रभारी अशोक सुखीजा का कहना है कि पिहोवा में स्वागत के लिए सबसे ज्यादा प्वांइट दिए गए हैं। इन्हीं प्वांइट पर दावेदार भीड़ जुटाकर अपनी ताकत भी दिखाएंगे। अन्य हलकों में मौजूदा विधायकों की देखरेख में ही व्यवस्था करवाई गई है।

chat bot
आपका साथी