प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से बच्चों की प्रतिभा में आता है निखार : डॉ. दीपक देगवन

डॉ. देवगन लिटिल चैंप कान्वेंट स्कूल बाबैन में नेशनल ओलंपियार्ड फांउडेशन की ओर से परीक्षा ली गई। इसमें पहली से छठी कक्षा के बचों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 08:05 AM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 08:05 AM (IST)
प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से बच्चों की प्रतिभा में आता है निखार : डॉ. दीपक देगवन
प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से बच्चों की प्रतिभा में आता है निखार : डॉ. दीपक देगवन

संवाद सहयोगी, बाबैन : डॉ. देवगन लिटिल चैंप कान्वेंट स्कूल बाबैन में नेशनल ओलंपियार्ड फांउडेशन की ओर से परीक्षा ली गई। इसमें पहली से छठी कक्षा के बच्चों ने भाग लिया।

स्कूल के चेयरमैन डॉ. दीपक देवगन ने बताया कि यह परीक्षा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ली जाती है। पहली कक्षा के विहान ने राज्य स्तर पर प्रथम और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 18वां स्थान प्राप्त किया है। छात्र माधव कुमार ने राज्य स्तर पर 12वां स्थान व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 94वां स्थान प्राप्त किया।

छात्र कण्व वीर ने प्रदेश स्तर पर 23वां व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 178वां स्थान प्राप्त किया। दूसरी कक्षा की अक्षता ने राज्य स्तर पर 174वां व अतंरराष्ट्रीय स्तर पर 1041वां स्थान हासिल किया। तीसरी कक्षा के छात्र दमनप्रीत, चौथी कक्षा की छात्रा जानवी नरवाल, पांचवीं कक्षा की छात्रा मानवी बुधवार व कक्षा छठी की छात्रा खुशी ने बेहतर प्रदर्शन किया। डॉ. दीपक देवगन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रिसिपल दवेंद्र अरोड़ा ने विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी